herzindagi
star screen award main

असली glam season तो अब शुरु होगा, Star Screen awards की शाम मे दिखा glamour का trailer

Sexy कृति सेनन से लेकर graceful भूमि पेडनेकर ने Star screen awards की शाम को बनाया और भी glamorous.
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-25, 13:30 IST

इस बार के award season का आगाज हो चुका है। और जब भी अवार्ड्स की बात होती है तो सिर्फ उसमे फिल्मो के nomination तक की बात नहीं होती बल्कि red carpet और bollywood के remix songs पर हमारे celebrities का थिरकना सबसे पहले आता है। इसके अलावा ये अवार्ड्स show अपने real और high fashion को लेकर जाने जाते हैं। सिर्फ यहीं पर आपको silver screen के ये सारे सितारे नजर आते हैं। इन award shows मे हमारी celebs की sexy gowns से लेकर साड़ियां ने हमेशा से ही सुर्खियां बटोरीं हैं। वैसे तो हम celebrity-obessed देश मे रह रहे हैं जहां कौन क्या पहनता है? ये जानना हमारे लिये और भी जरूरी हो जाता है।

बीती रात मे हुऐ Star Screen Awards के red carpet पर bollywood के कई बड़ी celebs उतरीं। इस पूरे award show मे कई सारी फिल्मो को भी nominate किया गया। इसके अलावा हमेशा से ही इन award functions मे किसने क्या पहना? ये जानने के लिए हम सभी excited रहते हैं। इस awards night से माधुरी दीक्षित ने Manish Malhotra की डिजाइन की हुई classic saree मे red carpet पर अपनी वापसी की। वहीं डायना पेंटी अपने mid length के hairdo और Falguni and Shane Peacock gown मे नजर आयीं।

देखिये इस award night की कुछ खूबसूरत झलकियां

Manish Malhotra की ethnic saree मे माधुरी दीक्षित


 

The Classic Ochre Gold Saree With the ArtWork of SelfRoses ,Pearls and Sparkling Stones on the Top worn with the Saree making a Very Glamourous Statement .....gorgeous on @madhuridixitnene #madhuridixit in #manishmalhotralabel #saree #ochre #Gold #Classic #Glamorous #timeless #manishmalhotraworld #madhuridixit #styling @stylebyami #starscreenawards2017 @mmalhotraworld #manishmalhotrasaree

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onDec 3, 2017 at 6:06am PST

धक-धक girl कहीं जाने वालीं माधुरी दीक्षित अभी भी हमारी धड़कनो को चुरा सकतीं हैं। फिलहाल न तो वो किसी reality show को judge कर रहीं हैं न हीं वो young girls को dance सिखा रहीं हैं। Star Screen Awards के red carpet पर जब माधुरी दीक्षित उतरीं तो लोगों की धड़कने और तेज हो गयीं। दूसरी ladies red carpet पर  ज्यादातर gowns मे दिखीं। वहीं सबसे हटकर इस बार Manish Malhotra की golden ethnic साड़ी मे माधुरी बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं। इससे पहले आपने mettalic saree को कई बार देखा होगा लेकिन इस बार red carpet पर माधुरी का ये golden outfit एकदम stunning था।

Read more: खूबसूरत नथों के ये डिजाइन जिनके बिना अधूरी है हर दुल्हन

Falguni and Shane Peacock के gown मे डायना पेंटी


 

Channeling my inner Sophia Loren... #StarScreenAwards Outfit by: @falgunishanepeacockindia Styled by: @thehiddenbutton HMU: @kritikagill Shoes: @intoto.in

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) onDec 3, 2017 at 6:55am PST

डायना पेंटी  fashion मे हमेशा से ही अपनी cool और quirky choice के लिए जानी जातीं हैं। Glamour के मामले मे कोई उनका मुकाबला नही कर सकता। Red carpet पर वो अपनी इस shoulder Falguni and Shane  Peacock gown मे नजर आयीं। उन्होने अपने इस outfit पर mid-length hairdo carry किया था। उनका ये अवतार हमे Sophia Loren की याद दिला रहा है। अपने इस beautifull look को लगातार maintain करने के लिए डायना ने कड़ी मेहनत भी की है।

Gaurav Gupta के outfit मे कृति सेनन


 

@kritisanon Gown - @gauravguptaofficial Jewelry - @aurellebyleshnashah Styled by - @sukritigrover @style.cell #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #kritisanon #gauravgupta #aurellebyleshnashah

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 3, 2017 at 9:31am PST

कृति की lanky legs और उनका खूबसूरत चेहरा मानो red carpet के लिए ही बना हो। हम इस बात से बिलकुल aware हैं कि उनका fashion perfection airport fashion से आता है। कृति ने fashion के मामले मे सारे codes को भी तोड़ा है। लेकिन जब बात red carpet पर fashion की हो तो वो कभी गलत नहीं जातीं। उसमे भी अगर bollywood के सबसे बड़ी award night हो तो कृति अपने fashion को लेकर सबसे अलग अंदाज मे उतरतीं हैं। कृति Star screem award के red carpet पर गहरे blue gown मे उतरीं। Gaurav Gupta का डिजाइन किया हुआ ये outfit उन्हे एक royal look दे रहा था।

Avaro Figlio के gown मे स्वरा भास्कर


 

Heading to #starscreenawards2017 in @avarofiglio with earrings from @mahesh_notandass, rings from @gbtbetrue & @mahesh_notandass Styled by @dibzoo, assisted by @vidhirambhia; HMU: @saracapela #ReadyToFaceThePaps #BringItOn #Gameface

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) onDec 3, 2017 at 6:38am PST

अपनी फिल्म 'Veere Di Wedding' मे करीना और सोनम कपूर के साथ नजर आने वाली स्वरा भास्कर इस बार red carpet पर dominate दिखीं। स्वरा red carpet पर एक Italian label Avaro Figlio gown मे नजर आयीं। उनकी smokey eyes और उनका hairdo हमे ये बता रहा है कि fashion के मामले मे वो सबसे आगे हैं। Mahesh Notandass की minimal और luxurious jewellery मे वो एकदम perfect fashion queen दिख रहीं हैं।

Read more: लोकमत अवार्ड्स की शाम को बॉलीवुड की celebs छायीं red carpet पर

Manish Malhotra के metallic gown मे भूमि पेडनेकर


 

@psbhumi Outfit - @manishmalhotra05 Styled by - @aasthasharma #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #bhumipednekar #manishmalhotra

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 3, 2017 at 10:09am PST

Fashion मे जब बात transformation art की हो तो इसे भूमि पेडनेकर से बेहतर तरीके से कोई नहीं जानता। अपनी फिल्म 'Toilet Ek Prem Katha' मे भूमि एक सीधी-साधी girls के रूप मे नजर आयीं थीं। लेकिन Screen Awards मे भूमि बिलकुल ही एक अलग अंदाज मे कैमरों के समाने pose देतीं हुईं दिखीं। भूमि पेडनेकर यहां red carpet पर Manish Malhotra के डिजाइन किये हुए heavy metallic embroidered gown मे उतरीं। उनका ये clean makeup और उनकी shiny earrings उन्हे एक complete glamorous look दे रहा था।

अगर Screen Awards की एक झलक पाना चाहते हैं तो ये वीडियो देखें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।