एक महिला के जीवन का सबसे अहम फेस गर्भावस्था होती है। गर्भावस्था के दौरान बात चाहें हेल्थ की हो या फैशन की हर महिला अपनी गर्भावस्था के दौरान परफेक्ट दिखना पंसद करती है। गर्भावस्था में कपड़ों के साथ-साथ फुटवियर्स पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि किसी भी लुक को कंप्लीट करने के लिए फुटवियर बेहद जरूरी होते हैं। इसलिए आपको कुछ टाइप्स के फुटवियर को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। ये फुटवियर आपके आउटफिट को नया लुक देंगे।
प्रेग्नेंसी के दौरान पूरी तरह सावधानी बरतने के लिए सलाह दी जाती है इसलिए जरूरी है कि अपने फुट वियर्स ऐसे चुनें जिनसे आपको आराम मिले और देखने में स्टाइलिश भी हों। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे फुटवियर स्टाइल्स के बारे में जिन्हें आप प्रेग्नेंसी में कैरी करके स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं।
स्नीकर्स
स्नीकर्स हमेशा से ही पहनने में आरामदायक होते हैं और किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइलिश लुक ही देते हैं। खासतौर पर जब आप प्रेग्नेंट हैं तब स्नीकर्स आपके लिए बेहद आरामदायक होंगे।आप उन्हें एक आकर्षक ड्रेस, फंकी पजामा, प्लाज़ो या मैटरनिटी जींस के साथ मैच कर सकती हैं और पहले की तरह स्टाइलिश दिख सकते हैं। ये फुटवियर आपके पैरों को पूरी तरह से आराम भी दे सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ये है स्नीकर्स को पहनने का सही तरीका, पर्सनेलिटी में आएगा ग्रेस
स्लाइड्स फुटवियर
ये फुटवियर आमतौरपर बैकलेस, ओपन-टो और फ्लैट-हील वाले होते हैं। ये भी कहा जा सकता है कि ये पहनने में सबसे ज्यादा आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं। ये अलग-अलग रंगों में मिलते हैं इसलिए इन्हें आप अपनी पसंदीदा मैटरनिटी ड्रेस के साथ मैच करके स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं। अगर आप भी प्रेग्नेंसी फुटवियर की तलाश में हैं तो करीना कपूरकी तरहस्लाइड्स फुटवियर ट्राई करें।
कोल्हापुरी चप्पल
प्रेग्नेंसी में अगर आप एथनिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं और अपनी गर्भावस्था का अधिकांश समय कुर्ते में बिताने की योजना बनाती हैं, तो उन्हें कोल्हापुरी चप्पल के साथ मैच करें। एक खूबसूरत कुर्ते के साथ एंकल लेंथ लेगिंग और कोल्हापुरी चप्पलें आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। कोल्हापुरी स्टाइल में आप कोई अन्य फुटवियर भी चुन सकती हैं और इन्हें अपने वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी मैच कर सकती हैं।
फ्लैट फुटवियर
गर्भावस्था में हाई हील्स पहनना कभी भी बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है क्योंकि हाई हील्स में पैर मुड़ने का डर बना रहता है जो आपको नुक्सान पहुंचा सकता है। इसलिए ये स्टाइलिश फ्लैट फुटवियर आपके लिए प्रेग्नेंसी में एक अच्छा विकल्प हैं। ये फूटवियर आपके मैटरनिटी फैशन में चार चाँद लगा सकते हैं। आप पैर की अंगुली को खोलने के लिए चप्पल, स्ट्रिंग फ्लैट से चुन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:अच्छे शूज की शॉपिंग के लिए इन 5 अहम बातों का रखें ध्यान
मोज़री या नागरे
प्रेग्नेंसी में अपनी किसी भी एथनिक ड्रेस जैसे कुर्ता और चूड़ीदार पैजामा के साथ आप मोजरी या नागरे पहन सकती हैं। ये फ्लैट होने के साथ बेहद आरामदायक भी होते हैं। नागरे किसी भी एथनिक वियर के साथ परफेक्ट लुक ही देते हैं और प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे फुटवियर (फुटवियरबताते हैं आपकी पर्सनालिटी) पैर में किसी तरह की समस्या भी नहीं करते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए अपने व्हॉइट मैटरनिटी एथनिक वियर के साथ अनुष्का शर्मा की तरह की मोजरी ट्राई करें।
स्पोर्ट्स शूज़
स्पोर्ट्स शूज़ किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइलिश लगने के साथ बहुत ज्यादा आरामदायक भी होते हैं। खासतौर पर जब प्रेग्नेंसी में आप मॉर्निंग वॉक पर जा रही हों या फिर जिम जा रही हों तब ये आपको एक परफेक्ट और स्टाइलिश गेटअप दे सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram and pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों