herzindagi
image

वन पीस के साथ पहनने के लिए ट्राई करें ये स्नीकर्स, दिखेगा कुल लुक

अगर आप भी अपनी वन पीस ड्रेस के साथ फुटवियर तलाश रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश स्नीकर्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप वन पीस ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-06, 17:24 IST

खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सिर्फ आउटफिट ही नहीं बल्कि हेयर स्टाइल से लेकर फुटवियर तक हर एक चीज मायने रखती है। अगर आप भी अपने लुक को स्टाइलिश और मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो आपको अपने आउटफिट के साथ-साथ कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप वन पीस ड्रेस पहन रही हैं, तो आप इस आउटफिट के साथ पहनने के लिए स्नीकर्स ट्राई कर सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्नीकर्स बताएंगे, जिसे आप अपनी वन पीस ड्रेस के साथ शामिल कर सकती है।

वन पीस के हिसाब से फुटवियर

1 (27)

अगर आप अपने दोस्त के घर पार्टी में जा रही हैं या किसी फंक्शन में वन पीस पहनकर जाना चाहती हैं, तो आप अपने वन पीस के हिसाब से फुटवियर में ये हल्के लेस अप स्नीकर्स ट्राई कर सकती है। ब्राउन और वाइट कलर के यह स्नीकर्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे और आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे। आपको यह स्नीकर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे ऑनलाइन केवल 867 रुपए में खरीद सकती है।

व्हाइट स्नीकर्स

3 (13)

यही नहीं अगर आप अपने ऑफिस में वन पीस पहन कर जा रही हैं और अपने वन पीस के हिसाब से आप वाइट कलर के स्नीकर्स पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए यह व्हाइट स्नीकर्स परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं यह न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देंगे बल्कि इसे पहनकर आप कंफर्टेबल महसूस करेंगी यह स्नीकर्स आपको ऑनलाइन केवल 724 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे वन पीस के अलावा कैजुअल लुक के साथ भी कैरी कर सकती है।

यह भी पढ़ें: जींस ही नहीं, इन आउटफिट के साथ भी खूब जंचते हैं व्हाइट स्नीकर्स

ब्लैक कलर के स्नीकर्स

4 (12)

अगर आप वाइट कलर का फ्लोरल प्रिंटेड या सिंपल वन पीस पहन रही हैं, तो अपने इस आउटफिट के साथ आप यह ब्लैक कलर के स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती है। यह आपके लुक को मॉडर्न और एलिगेंट टच देने में काफी मदद करेंगे। यह स्नीकर्स आपको आपके बजट में आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे ऑनलाइन केवल 699 रुपए में खरीद सकती है।

लाइटवेट लेस अप स्नीकर्स

2 (29)

अगर आप एक जैसे स्नीकर्स पहनकर बोर हो गई हैं और वन पीस ड्रेस के साथ ट्रेंडी और स्टाइलिश स्नीकर्स कैरी करना चाहती हैं, तो आपके लिए ये लाइटवेट लेस अप स्नीकर्स बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप इसे पहन कर अपने ऑफिस में भी जा सकती हैं। यह आपको न सिर्फ स्टाइलिश लुक देंगे, बल्कि इसमें आप कंफर्टेबल भी महसूस करेगी। यह स्नीकर्स आपको ऑनलाइन केवल 759 रुपए में मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Womens Day 2025: विमेंस डे पर फीमेल फ्रेंड्स के साथ हैं पार्टी का प्लान, तो ये पार्टी वियर ड्रेस आएगी आपके काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: Image credit: myntra/Shoetopia/Layasa/Roadster

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।