वेकेशन पर जाना हम सभी को पसंद है। इसलिए जब भी लॉन्ग वीकेंड या बच्चों की छुट्टियां पड़ती हैं, तो कहीं बाहर जाने का प्लान हम सभी बनाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम इसी बहाने नई जगहों को एक्सप्लोर कर पाते हैं। लेकिन जब भी वेकेशन का नाम आता है, तो शॉपिंग करना कभी नहीं भूलते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि घूमने जाएंगे, तो फोटो भी खींचे जाएंगे जो हमेशा अच्छी आनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप अच्छे और स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग करें। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप कम्फट्रेबल भी रहेंगी। आप अपने बैग में स्लिट कट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं, किस तरह के डिजाइन आपके ऊपर अच्छे लग सकते हैं।
स्लिट कट ब्लैक प्लेन ड्रेस (Slit Cut Plane Black Dress Style Ideas)
अगर आप समुंद्री जगहों पर घूमने का प्लान बना रही हैं, तो इसके लिए आप इस तरह की ड्रेस को वियर कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर आप क्रूज पर स्टे करेंगी या पार्टी का प्लान करेंगी। उसमें पहनने के लिए इस तरह की ड्रेस अच्छी रहती है। साथ ही, इसे आप अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ पहनेंगी तो इसमें आपका लुक अलग ही नजर आएगा। इसमें आप ब्लैक कलर को चूज करें। यह पार्टी और वेकेशन दोनों के लिए अच्छा है। इस तरह की ड्रेस आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएगी।
फ्लोरल प्रिंट ए लाइन ड्रेस (Floral Print A-Line Dress Look)
अगर आप गोवा या मुंबई घूमने जा रही हैं, तो वहां ले जाने के लिए आप स्लिट कट ए-लाइन प्रिंटेड ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ड्रेस वहां पहनने के लिए अच्छे हैं। साथ ही, जब इसे आप बीच पर पहनकर जाएंगी, तो इसके तस्वीरें अच्छी आएंगी। इसमें आपको डिजाइन अलग-अलग मिल जाएंगे। साथ ही, कलर भी कई सर्च कर सकती हैं। मार्केट से लेने पर यह ड्रेस आपको 500 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: फ्लोरल प्रिंट ड्रेस को समर में करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत
लेपर्ड प्रिंट स्लिट कट ड्रेस (Slit Cut Dress Design)
एनिमल प्रिंट कपड़े पहनना भी हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में आप स्लिट कट ड्रेस में इस डिजाइन को खरीद सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा। आप अगर ज्यादा स्लिट कट वाली ड्रेस ले रही हैं, तो इसके साथ आप जींस को वियर कर सकती हैं। यह लुक भी अच्छा लगता है।
इस तरह की स्लिट कट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको वेकेशन पर कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: आउटिंग के लिए बेस्ट हैं ये मिनी ड्रेसस, एक्ट्रेसेस के लुक से लें आईडिया
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों