देखें रिंग्स की ये सिंपल डिजाइंस

अगर आप अंगूठी में कुछ सिंपल और लाइटवेट डिजाइन तलाश रही हैं, तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

lightweight hand ring

लगभग हम सभी लड़कियों को ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है। इसकी वजह से हम में से ज्यादातर महिलाओं के वॉडरोब में आपको ज्वेलरी का एक अच्‍छा खासा कलेक्‍शन देखने को मिल जाएगा। वहीं आजकल हम सब को लाइट और यूनिक ज्वेलरी पहनने का शौक होता है, क्यों कि हम इसे आसानी से किसी भी टाइम कैरी कर सकते हैं। इन्हीं लाइटवेट ज्वेलरी में रिंग आती है, जिन्हें हम सब अधिकतर टाइम पहनना पसंद करते हैं। हालांकि पहले एक समय था जब केवल शादीशुदा महिलाएं ही इसे पहनती थी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अब शादी सुदा, कुवारें सभी लोग इसे पहन सकती हैं। इसलिए चलिए आज हम आपको दिखाएंगे रिंग्‍स के कुछ सिंपल डिजाइन जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

मोरपंख रिंग डिजाइन ( Mor Pankh Ring Design)

mor pankh ring design

मोरपंख रिंग डिजाइन देखने में काफी सिंपल और यूनिक लगती है। इस डिजाइन में आपको लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी। बाजार में इस तरह की रिंग आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। आप इस रिंग में लार्ज से लेकर छोटी साइज की रिंग तक आसानी से पहन सकती हैं।

डबल हार्ट शेप रिंग डिजाइन ( Double Heart Shape Ring Design)

double heart ring design

डबल हार्ट शेप रिंग को आप हर तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। बाजार में आजकल डबल हार्ट शेप डिजाइन रिंग का काफी ट्रेंड है। आप इसमें छोटे कुंदन से लेकर स्‍टोन वाले डिजाइन खरीद सकती हैं। आप इसे आसानी से डेली वियर में भी कैरी कर सकती हैं। (ज्वेलरी केयर टिप्स )

इसे भी पढ़ें: जानें क्यों है मीनकारी इतनी खास, आप भी रॉयल्स की तरह यूं करें इसे स्टाइल

बटरफ्लाई रिंग डिजाइन (Butterfly Ring Design)

butterfly ring design

अगर आप कुछ सिंपल और डिफरेंट ट्राई करने की सोच रही हैं, तो बटर रिंग में बटरफ्लाई डिजाइन आपके लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन है। यह देखने में काफी क्लासी और कूल लगता है। हालांकि आप कोशिश करें कि इसे ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनें, इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएगें। बाजार में आपको कई लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी, आप बटरफ्लाई डिजाइन में अपनी मनचाही रिंग ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Celebs Jewellery Collection: वेडिंग सीजन में दिखना है सबसे अलग तो अंकिता लोखंडे की इन ज्वेलरी डिजाइंस को आज ही वॉडरोब में करें शामिल

अन्‍य टिप्‍स (Another Tips )

  • आप रिंग को ऑनलाइन खरीदने से बचें इसमें साइज का इशू हो सकता है इसलिए कोशिश करें कि आप बाजार से जाकर रिंग खरीदें।
  • आप अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से भी रिंग का चुनाव कर सकती हैं।
  • आप जिग जैग, पर्ल डिजाइन रिंग भी ट्राई कर सकती हैं।
  • आप इन डिजाइन को ज्‍वैल्‍र की मदद से गोल्ड में भी डिजाइन करवा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Pic credit:youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP