सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट रहेंगे ये सिंपल हेयरस्टाइल

अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं सूट और साड़ी वियर करने के दौरान किस तरह बालों को स्टाइल करें तो आप इस आर्टिकल से आईडिया ले सकती हैं।

try these simple look hair style

सूट और साड़ी हर फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं लेकिन इस आउटफिट के साथ किस तरह बालों को स्टाइल करें इसको लेकर महिलाएं काफी परेशान रहती हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता है जब महिलाओं को ये समझ नहीं आता कि सूट और साड़ी पहनने के दौरान कौन-सा हेयर स्टाइल परफेक्ट रहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप सूट और साड़ी वियर करने के दौरान बालों को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस हेयर स्टाइल में आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएगी।

साइड स्वेप्ट वेव्स

new hair style for sarree

इस तरह की हेयर स्टाइल सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट रहेगा। इस तरह का हेयर स्टाइल को आप आराम से घर पर बना सकती हैं। सिंपल लुक के लिए साइड स्वेप्ट वेव्स हेयरस्टाइल बेस्ट रहेगा। वहीं इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको बालों को पीछे की तरफ को घुमाना होगा और पिन की मदद से बालों को पीछे की तरफ बांध लेना है। वहीं इस तरह के हेयरस्टाइल में आप मांग टीका वियर कर सकती है। य हेयर स्टाइल आपके आउटफिट के साथ परफेक्ट रहेगा और आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी।

स्ट्रेट बाल सेंटर पार्टिंग

sarree look hair style

सिंपल लुक के लिए इस तरह का हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगा। अगर आप सिंपल नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह सूट और साड़ी पहनने के साथ बालों को स्टाइल कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल को आप बीच की मांग निकलते हुए बालों को दोनों की साइड बराबर बांट लें और उसके बाद बालों को स्ट्रेट करे लें। ये हेयरस्टाइल जहां सिंपल हैं तो वहीं इस तरह के हेयर स्टाइल में आप भीड़ से अलग भी नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें :एथनिक आउटफिट के साथ वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले चोकर

सॉफ्ट कर्ल्स

hair style for simple look

अगर आप न्यू लुक चाहती हैं और चाहती हैं कि आप स्टाइलिश नजर आए तो इस तरह का बालों को सॉफ्ट कर्ल्स कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल जहां सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट तो वहीं अगर आप लहंगा भी वियर कर रही हैं तो इसके साथ भी बालों को इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको बालों को कर्ल करना होगाऔर कर्ल करने के लिए आप कर्लर मशीन का इस्तेमाल करना होगा और घर पर हीआप इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit : Instagram (Tara sutaria, Ananya pandey, Kriti sanon)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP