देखें लाइटवेट बैंगल के ये सबसे खूबसूरत डिजाइंस

हम सब को बैंगल पहनने का बहुत शौक होता है। इसके लिए हम हर तरह की मार्केट को एक्‍सप्‍लोर करते हैं।  

simple bangle design

हम अपने परफेक्ट लुक पाने के लिए अपने आउटफिट के साथ - साथ ज्वेलरी का भी बड़ी बखूबी से ध्यान रखते हैं। आउटफिट के साथ सही ज्वेलरी पहनने से हमारे नार्मल लुक में चार चांद लग जाते है। इसलिए हमेशा से ही ज्वेलरी फैशन का बहुत अहम हिस्सा रही है। हम अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बैंगल पहनते हैं। कंगन को महिलाओं के सोलह श्रृंगार में गिना जाता है। हालांकि पहले एक समय था जब कंगन के ज्यादा डिजाइन नहीं मिलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आपको बाजार में कंगन के हजारो डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप बैंगल में कुछ न्यू डिजाइन की तलाश कर रही हैं, तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। आज हम आपको दिखाएंगे कंगन के कुछ यूनिक और सिंपल डिजाइन जिन्हें पहनकर आप अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

कुंदन बैंगल डिजाइन

kundan bangle

ये बैंगल डिजाइन देखने में बहुत सिंपल और खूबसूरत लगते हैं। आपको बाजार में इस कुदंन बैंगल डिजाइन में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएंगे। आप इन्‍हें पार्टी वियर से लेकर किसी सिंपल फंक्‍शन में आसानी से पहन सकती हैं। साथ ही आप कुंदल बैंगल को किसी भी हैवी साड़ी से लेकर जींस टॉप तक पहन सकते है। अगर आप वेस्टर्न वियर के साथ इन्‍हें कैरी कर रहे हैं, तो आप इन्‍हें बिना चूड़ियों के पहनें इससे आपका वेस्टर्न वियर में लुक निखर कर आएगा। साथ ही अगर आप इन्हें साड़ी या सलवार सूट के साथ पहन रही हैं, तो आप चाहें तो इनको चूड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं। बाजार में आपको ये बैंगल डिजाइन 400 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे।

पत्ती बैंगल डिजाइन

pATTI BANGLE DESIGN

पत्‍ती डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। आपको इस डिजाइन में नेकलेस से लेकर पायल तक आसानी से मिल जाएगी। आप इस तरह के बैंगल में पत्ती की डिजाइन पाएंगी। यह बैंगल पहनने में बहुत लाइटवेट होते है, जिसके कारण आप इन्‍हें आसानी से कहीं पर भी कैरी कर सकती हैं। आपको अपनी गोल्‍ड ज्‍वेल्‍री में इस पत्ती डिजाइन को बनवा सकती हैं।(स्टेटमेंट ज्वैलरी)

इसे ज़रूर पढें- स्मार्ट लुक के लिए चेहरे के आकार के हिसाब से करें नोज़ रिंग या नोज़ पिन का सेलेक्शन

फ्लोरल बैंगल डिजाइन

floral design

फ्लोरल ज्वेलरी देखने में बहुत यूनिक और क्लासी लगती है। इस तरह की ज्वेलरी पहनने के बाद आपके रेगुलर लुक में निखार आ जाता है। ऐसे में अगर आप इस बार बैंगल खरीदें तो फ्लोरल डिजाइन जरूर लें। इसमें आपको सिंपल और कलरफुल फ्लोरल डिजाइन दोनों मिल जाएंगे। मार्केट में इस यह बैंगल डिजाइन 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से भी फ्लोरल बैंगल डिजाइन को चुन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढें- kangan Designs : इस करवा चौथ कंगन के ये डिजाइन बढ़ा देंगे आपके हाथों की शोभा, देखें तस्वीरें

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • कोशिश करें की आप ऑनलाइन बैंगल खरीदने से बचें, क्योंकि इसमें आपको साइज को लेकर दिक्कत हो सकती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: amazon, youtube

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP