ब्लाउज, लहंगे और कुर्ती की बैक को डिजाइनर लुक देने के लिए आप भी स्टाइलिश लटकन लगवा सकती हैं। आपको बाजार में कई वैराइटी और पैटर्नस में लटकन मिल जाएंगी। इन्हें लगवाने के बाद आपकी कुर्ती और ब्लाउज साधारण होने के बाद भी डिजाइनर लगने लगेंगे। आप अगर सिल्वर कलर की लटकन तलाश रही हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ विकल्प दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने आउटफिट्स में लगवा सकती हैं।
बटन स्टाइल लटकन:
बाजार में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर बटन मिल जाएंगे। बटन वाली लटकन भी बहुत सारी वेराइटी में आपको दिख जाएंगी। ये छोटे बटन की तरह होते हैं और अक्सर ब्लाउज के गले पर लगाएं जा सकते हैं। इन्हें आप ब्लाउज की बैक, साड़ी के पल्लू, लहंगे के नाड़े और कुर्ती बैक डोरी पर लगवा सकती हैं।
मोती वर्क लटकन:
बाजार में मोती वर्क वाली लटकनों में बहुत से विकल्प मिलते हैं, जिनमें छोटे से लेकर बड़े हर आकार के लटकन शामिल हैं। इन लटकनों को आप ब्लाउज, कुर्ती या लहंगे पर सजा सकती हैं, जो आपकी आउटफिट को और भी खास बना देते हैं। ये लटकन विभिन्न रंगों और डिजाइन्स में उपलब्ध होते हैं और उनमें मोती के साथ-साथ जरकन वर्क भी शामिल होता है, जो उन्हें और भी आकर्षक बनाता है। इन लटकनों का उपयोग करके आप अपनी ड्रेस को आकर्षक बना सकती हैं और विभिन्न अवसरों पर उन्हें कैरी कर सकती हैं।
ड्रॉप लटकन:
ड्रॉप लटकन वे लम्बे लटकन होते हैं जो ब्लाउज के नेकलाइन से नीचे गिरते हैं और इन्हें आमतौर पर महिलाओं के ब्लाउजों में उपयोग किया जाता है। ये लटकन ब्लाउज को ग्रेसफुल और स्टाइलिश बनाने में मदद करते हैं। इस तरह के लटकन अक्सर विभिन्न रंगों और डिजाइन में उपलब्ध होते हैं। ड्रॉप लटकन ब्लाउज को एक शानदार लुक देने के साथ-साथ, डिफरेंट स्टाइल भी देते हैं। आप इन्हें कुर्ती की बैक पर भी लगवा सकती
ब्रोच स्टाइल लटकन:
ब्रोच स्टाइल लटकन भी अजकल ट्रेंड में हैं और इन्हें ब्लाउज, कुर्ती की बैक में डिजाइन के तौर पर लगाया जा सकता है। इसमें एक सुंदर सा ब्रॉच होता है और उसमें गुच्छे में मोटी, रॉड और मिरर वाली लटकन लटक रही होती है। वैसे इन्हें ब्लाउज या कुर्ती की बैक या फ्रंट के किसी भी हिस्से पर चिपकाया जा सकता है, जैसे कि गले के केंद्र में या कंधों पर। ये लटकन ब्लाउज और कुर्ती को एक शानदार और डिफरेंट लुक देते हैं। इन ब्रोच स्टाइल लटकनों में छोटे सिल्वर ब्रोच के अलावा, विभिन्न रंगों और डिजाइन्स में भी उपलब्धता होती है, जो उन्हें और भी आकर्षक बनाती हैं।
ये सभी विकल्प आपके आउटफिट को एक नया लुक दे सकते हैं और आपकी फैशन शैली को और भी उत्कृष्ट बना सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों