Gudi Padwa Saree 2024: गुड़ी पड़वा के खास मौके पर बेस्ट रहेंगी सिल्क साड़ी की ये डिजाइंस

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसकी ड्रेपिंग कई तरीकों से कर सकती हैं। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखें।

saree design for gudi padwa

साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ लाइन में काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। ज्यादातर हम त्योहारों के मौके पर साड़ी को पहनना पसंद करते हैं।

त्योहारों की बात करने तो गुड़ी पड़वा आने वाली है। इस मौके पर आप सिल्क फैब्रिक से बनी साड़ी को पहन सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सिल्क साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

रेड कलर सिल्क साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

रेड कलर एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है और इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है। इस तरह की साड़ी खासकर नई-नवेली दुल्हनें पहनना पसंद करती हैं। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

ऑफ व्हाइट कलर साड़ी

off white color saree

देखने में यह कलर काफी सटल लुक देने में सहायता करेगा। इस खूबसूरत रॉयल लुक साड़ी को डिजाइनर जरी बनारस ने डिजाइन किया है। इस तरह की एलिगेंट लुक साड़ी आपको मार्केट में 3,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप रेड या ग्रीन कलर का रेडीमेड ब्लाउज स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें: Saree For 40 Plus: 40 की उम्र में दिखना है तो स्टाइलिश रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें साड़ी

गोल्डन कलर साड़ी

golden color saree for gudi padwa

इसमें आपको बॉर्डर वर्क में काफी डिजाइन की साड़ी देखने को मिल जाएगी। लेस वाली इस रॉयल साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। इस तरीके की साड़ी आपको टिश्यू या चंदेरी सिल्क में ज्यादातर देखने को मिलेगी। इसका दाम भी आपको फैब्रिक की क्वालिटी के हिसाब से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ पर्ल या ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको सिल्क साड़ी के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP