Shrutika Arjun Raaj: हल्दी-मेहंदी के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं श्रुतिका राज के ये साड़ी लुक्स, जानें लुक रीक्रिएट करने का तरीका

 बिग बॉस 18 में अपने लुक्स से लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रुतिका राज ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया हुआ है। इस घर में उनका साड़ी लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। ऐसे में आप भी इसे शादी के फंक्शन में रीक्रिएट कर सकती हैं।
Saree look

लुक्स को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को खरीदते हैं और स्टाइल करते हैं। खासकर हल्दी और मेहंदी फंक्शन के लिए इसमें पहनने के लिए हम अक्सर सिंपल और कम्फर्टेबल कपड़ों को खरीदना चाहते हैं। इसके लिए आप बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट श्रुतिका राज के साड़ी लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आपको ज्यादा डिजाइन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऑरेंज कलर सिल्क साड़ी

orange colour saree

आप हल्दी के मौके पर जरूरी नहीं की येलो साड़ी को ही स्टाइल करें। आप ऑरेंज कलर की साड़ी को भी वियर कर सकती हैं। इस तस्वीर मेंश्रुतिकाने टिश्यू सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है। साड़ी पहनने का बाद उनके ऊपर बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी इस तरह की साड़ी को वियर करके लुक को सिंपल और एलीगेंट बना सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ब्लाउज और ज्वेलरी को स्टाइल करें। इससे आप सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह की सिंपल साड़ी आपको 400 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

डबल शेड वाली साड़ी

double shade saree (2)

आप मेहंदी फंक्शन के लिए इस तरह की डबल शेड वाली साड़ी को भी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी में आपको एक कलर मिलेगा। इसके साथ पल्लू पर दूसरा कलर मिलेगा। ब्लाउज पल्लू के कलर से मैचिंग मिलेगा। इससे साड़ी लुक और भी अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 500 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: शादी में पहनें कपड़े एक बार पहनने के बाद नहीं आते किसी काम तो अपनाएं ये टिप्स और स्मार्टली चुनें सही ड्रेस, बचेंगे काफी पैसे

गोल्डन कलर साड़ी

golden saree

हल्दी हो या मेहंदी हर किसी फंक्शन में इस तरह की साड़ी अच्छी लगती है। साड़ी आपको प्लेन डिजाइन में मिलेगी। इसके साथ आपको किसी तरह का कोई बॉर्डर नहीं मिलेगा। इसे आप प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में हैवी नेकलेस के साथ स्टाइल करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा हैवी कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Velvet Blouse Designs: प्लेन से लेकर वर्क वाली साड़ी के साथ बेस्ट लगेंगे वेलवेट की ये खूबसूरत ब्लाउज डिजाइंस, बदलते मौसम के लिए है खास

इस बार हल्दी-मेहंदी फंक्शन के लिए इन साड़ी को स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। आपको किस तरह की साड़ी फंक्शन में पहननी है इसका आइडिया भी मिल जाएगी। साथ ही, ज्यादा महंगे कपड़े खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP