मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये शॉर्ट स्लीव्स ग्रीन कुर्तियां, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

मेहंदी फंक्शन के दौरान अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की शॉर्ट स्लीव्स ग्रीन कुर्तियां इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

short sleeves kurti design for mehndi function

शादी के पहले होने वाली मेहंदी फंक्शन में सभी लोग ग्रीन कलर के आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। वहीं अगर आप इस मौके पर ग्रीन कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो आप ये शॉर्ट स्लीव्स वाली ग्रीन कुर्ती का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली शॉर्ट स्लीव्स ग्रीन कुर्तियां दिखा रहे हैं जिन्हें आप मेहंदी फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं।

कॉटन कुर्ती

cotton kurti

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की कॉटन कुर्ती वियर कर सकती हैं। यह कुर्ती कॉटन फैब्रिक में है साथ ही ये शॉर्ट स्लीव्स और कालर नेक डिजाइन में आती हैं। सिंपल लुक के लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस आउटफिट की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस कुर्ती के साथ आप पेंट स्टाइल सलवार साथ ही मिरर वर्क वाली ज्वेलरी और चूड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

प्रिंटेड कुर्ती

printed kurti

इस तरह का आउटफिट भी मेहंदी फंक्शन में वियर करने के लिए बेस्ट है और इस तरह के आउटफिट में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी। इस कुर्ती में प्रिंट किया हुआ है साथ ही इसके में जैकेट भी है। इस आउटफिट को आप ओन्लिएन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये आउटफिट 1500 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इस तरह की कुर्ती को आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप जूती स्टाइल कर सकती हैं।

ए-लाइन कुर्ती

A Line Kurti

इस तरह की कुर्ती आप मेहंदी फंक्शन में वियर की जा सकती है। यह कुर्ती सिंपल है और इसके बॉर्डर पर गोल्डन वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह की कुर्ती को मेहंदी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इस कुर्ती को आप प्लाजो साथ ही पेंट स्टाइल सलवार वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएगा।

इस कुर्ती के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं सह ही फुटवियर में आप जूती या फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:खूब जचेंगे शॉर्ट कुर्ती वाले सूट के ये खास डिजाइंस, मिलेगा परफेक्ट लुक

अगर आपको कुर्ती की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:houseofindya,myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP