हरियाली तीज के त्योहार को कई घरों में बड़े उत्सव की तरह मनाया जाता है। यह त्योहार महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि एक तरफ वो अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत और पूजा कर रही होती हैं और दूसरी तरफ तीज पर सबसे मनभावन नजर आने के लिए सोलह श्रृंगार कर रही होती हैं। महिलाओं के साज-श्रृंगार में एक परफेक्ट हेयरस्टाइल का होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अच्छे हेयरस्टाइल से ही चेहरे की रौनक बढ़ती है।हालांकिछोटे बालों वाली महिलाओं के लिए सही हेयर स्टाइल का चुनाव करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है। ऐसे में आपके बाल भी अगर छोटे हैं, तो आज हम इस लेख में कुछ आसान और सुंदर जूड़ा स्टाइल आपको बताने जा रहे हैं, जो आपको न केवल खूबसूरत लुक देगा बल्कि आपको स्टाइलिश भी दिखाएगा। आप भी अगर इस तीज के त्योहार पर सुंदर सा जुड़ा स्टाइल चाहती हैं, तो लेख को अंत तक पढ़ें और जूड़ा बनाने के अलग-अलग स्टाइल सीखें।
मेसी फ्लोरल जूड़ा: Elegant Bun Styles
मेसी फ्लोरल जूड़ा खासकर उन महिलाओं के लिए है जो अपने बालों को थोड़ा मेसी रखना पसंद करती हैं। इसमें बालों को हल्के से गूंथकर या घुमा कर जूड़ा बनाया जाता है और इसे फूलों से सजाया जाता है। यह जूड़ा स्टाइल आपके बालों में गजब का बाउंस लाता है और इससे लगता है की आपके बाल काफी लंबे और घने हैं। यह स्टाइल बहुत ही कूल और एलिगेंट लुक देता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को हल्का सा बैककॉम्ब करें और फिर पीछे की तरफ गूंथें और जूड़ा बना लें। इसे फूलों या छोटे-छोटे हेयर एक्सेसरीज से सजाएं।
लो बन जूड़ा: Juda Hairstyle For Short Hair
यह एक क्लासिक और सबसे आसान जूड़ा स्टाइल है। इसमें बालों को निचले हिस्से में बांधते हैं। इसे बनाने के लिए पहले बालों को नीचे की तरफ गूंथें, फिर एक साधारण रबर बैंड से बांध लें और इसे हल्के से ट्विस्ट करें। अंत में इसे पिन्स की मदद से सुरक्षित कर लें। यह स्टाइल विशेषकर उन अवसरों के लिए है जब आप एक सरल और सोबर लुक चाहती हैं। आप एक अच्छी सी हेयर एक्सेसरीज लगाकर अपने हेयरस्टाइल को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।
ट्विस्ट जूड़ा: Juda Style For Sawan Teej
ट्विस्ट जूड़ा एक बहुत ही सुंदर और आकर्षक स्टाइल है। इसमें बालों के दो हिस्सों को अलग-अलग घुमाकर एक जूड़ा बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए बालों को दो हिस्सों में बांटें और दोनों हिस्सों को अलग-अलग ट्विस्ट करें। फिर दोनों ट्विस्टेड हिस्सों को मिलाकर जूड़ा बनाएं और पिन्स से सुरक्षित करें। यह स्टाइल विशेषकर उन महिलाओं के लिए है जो एक मॉडर्न और यूनिक लुक चाहती हैं।टॉप नॉट जूड़ा: Hairstyle For Short Hair
टॉप नॉट जूड़ा उन महिलाओं के लिए है जो छोटे बालों के बावजूद एक ऊंचे जूड़े का आनंद लेना चाहती हैं। इसमें बालों को हेड क्राउन पर बांध कर एक जूड़ा बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए बालों को ऊपर की तरफ उठाएं और एक रबर बैंड से बांध लें। फिर बालों को ट्विस्ट करते हुए जूड़े के चारों ओर लपेटें और पिन्स से सुरक्षित करें। यह स्टाइल बहुत ही ट्रेंडी और कैजुअल लुक देता है।
हाफ ब्रेडेड जूड़ा: Hair Updo
हाफ ब्रेडेड जूड़ा एक सुंदर और यूनिक हेयरस्टाइल है। इसमें बालों के आधे हिस्से को गूंथकर जूड़ा बनाया जाता है और बाकी बाल खुले रहते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों के आधे हिस्से की पार्टिंग करें और उसे गूंथें। फिर उस गूंथ से एक छोटा सा जूड़ा बनाएं और पिन्स से सुरक्षित करें। यह स्टाइल उन महिलाओं के लिए है जो एक रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं।लेयर्ड बन जूड़ा: Bun Styles For Short Hair
लेयर्ड बन जूड़ा उन महिलाओं के लिए है जिनके बाल छोटे होते हैं और वे अपने बालों में लेयर्स का आनंद लेना चाहती हैं। इसमें बालों को लेयर्स में विभाजित किया जाता है और फिर उनसे एक जूड़ा बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए बालों को लेयर्स में विभाजित करें और हर लेयर को ट्विस्ट करते हुए एक जूड़ा बनाएं। इसे पिन्स की मदद से सुरक्षित करें। यह स्टाइल बहुत ही आकर्षक और स्टाइलिश लुक देता है।
इन सभी स्टाइल्स को बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और आप अपने छोटे बालों को एक नया और शानदार लुक दे सकती हैं। इन जूड़ा स्टाइल्स को बनाने के बाद आप कुछ हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करके उन्हें और भी स्थायी बना सकती हैं। सावन के महीने में आने वाली हरियाली तीज के इस खास मौके पर इन जूड़ा स्टाइल्स के साथ आप खुद को और भी खास महसूस करवा सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों