Shloka Ambani Saree Fashion: श्लोका मेहता के इन स्टाइलिश साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके डिजाइन को चुनने के लिए आप सेलेब्रिटी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

shloka mehta ambani in saree

Ambani Fashion: साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। वहीं आजकल साड़ी को ड्रेप करने से लेकर लेटेस्ट डिजाइंस तक में कई वैरायटी की चीजें ऑनलाइन ही मिल जाएंगी। साड़ी के लेटेस्ट लुक्स के लिए अक्सर हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट करना पसंद करते हैं ताकि हम स्टाइलिश नजर आ पाए।

सेलेब्रिटी की बात करें तो आजकल नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोक मेहता स्टाइलिश साड़ी लुक्स दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं । तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं श्लोक मेहता के स्टाइलिश साड़ी लुक्स और बताएंगे इन्हें रीक्रिएट करने के आसान टिप्स ताकि कम बजट में आप पा सके क्लासी लुक।

पटोला साड़ी में श्लोका मेहता

shloka mehta

हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर श्लोका मेहता ने बेहद खूबसूरत हरे रंग की पटोला डिजाइन साड़ी को स्टाइल किया है। हालांकि यह साड़ी लाखों रुपये की होगी,लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहती हैं तो इस तरह के मिलते-जुलते डिजाइन की साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों में बन हेयर स्टाइल बनाकर लाल रंग के गुलाब से उसे सजा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :नीता अंबानी के इन स्टाइलिश साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट

गोल्डन कलर साड़ी में श्लोका मेहता

shloka mehta in golden saree

गोल्डन कलर एवरग्रीन चलन में रहता है और इस तरह की सिल्क साड़ी में आपको ऑनलाइन स्टोर्स पर भी काफी वैरायटी मिल जाएगी। हालांकि इस साड़ी की खासियत यह है कि यह लगभग 100 साल पुरानी है और राजस्थान के किसी मशहूर जगह से बनवाई गई है। बता दें कि यह साड़ी श्लोक मेहता की मां की वार्डरोब में से ली गई है।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें : श्वेता तिवारी के इन साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं पॉकेट फ्रेंडली दामों पर रीक्रिएट

बनारसी सिल्क साड़ी में श्लोका मेहता

shloka mehta wearing silk saree

बनारसी सिल्क में वैसे तो कई वैरायटी आपको देखने को मिल जाएगी, लेकिन साड़ी को इंडो-वेस्टर्न टच देने के लिए आप इसके साथ ब्लाउज के लिए थोड़ा हैवी वर्क डिजाइन को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके की श्लोका मेहता की पहनी साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इंडो-वेस्टर्न लुक देने के लिए आप कमर पर कस्टमाइज बेल्ट को पहन सकती हैं।

अगर आपको श्लोक मेहता के ये स्टाइलिश साड़ी और इन्हें रीक्रिएट करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP