अक्सर हम खास मौकों पर एथनिक वियर स्टाइल करना पसंद करते हैं। एथनिक वियर जैसे सूट आदि में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। आप अपर और बॉटम वियर में कई अलग-अलग स्टाइल को चुनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। वैसे जब भी कंफर्टेबल और स्टाइलिश एथनिक बॉटम्स की बात आती है, तो अक्सर हम सभी शरारा और पलाज़ो पहनना काफी पसंद करती हैं। लेकिन क्या आपको कभी इन दोनों में से किसी एक को चुनने में परेशानी हुई है? चूंकि दोनों ही फ्लोई हैं तो ऐसे में समझ नहीं आता है कि इन दोनों में से किसे आप अपने आउटफिट के साथ पेयर करें और अपने लुक को खास बनाएं।
इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने बॉडी टाइप पर पहले फोकस करें और उसके हिसाब से ही परफेक्ट बॉटम वियर का चयन करें। जहां कुछ लड़कियां पलाज़ो में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं, वहीं कुछ लोगों को शरारा ज़्यादा अच्छा लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि शरारा और पलाज़ो में से आपके लिए कौन सा बॉटम वियर बेस्ट रहेगा-
पियर शेप बॉडी के लिए बॉटम वियर
अगर आपकी बॉडी पियर शेप है तो ऐसे में आपके लिए पलाज़ो का चयन करना अच्छा रहेगा। ऐसी बॉडी टाइप के वाइड हिप्स और स्मॉल बस्ट होते हैं। चूंकि शरारा जांघ से बाहर की ओर निकलता है, जिससे निचले हिस्से में अधिक वॉल्यूम बनाता है। इससे कूल्हे और भी चौड़े दिखते हैं। जर्नल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की एक स्टडी के अनुसार, वर्टिकल लाइन्स या फ्लोई कट्स हाइट और स्लिमनेस का इल्यूजन क्रिएट करते हैं। इसलिए अपनी लोअर बॉडी के प्रपोशन को बनाए रखने के लिए आप पलाज़ो पहन सकती हैं। यह आपको एक परफेक्ट लुक देगा।
एप्पल शेप बॉडी के लिए बॉटम वियर
एप्पल बॉडी शेप का मिड सेक्शन अधिक चौड़ा होता है, जबकि लेग्स स्लिम होते हैं। ऐसे में शरारा स्टाइल करना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यह आपके हैवी मिड सेक्शन को एक बैलेंस लुक मिलता है। शरारा का फ्लेयर मिड थाइज से शुरू होता है, जो ध्यान को नीचे की ओर खींचता है और इससे मिड सेक्शन से फोकस हटता है।
ऑवरग्लास शेप बॉडी के लिए बॉटम वियर
ऑवरग्लास शेप बॉडी बैलेंस बस्ट और हिप्स होते हैं। इस तरह की बॉडी टाइप परन्हें पहन रही हैं तो टक-इन या सिन्च्ड टॉप के साथ पेयर करना ज़रूरी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथयूं तो दोनों की अच्छे लगते हैं। लेकिन सबसे बढ़िया विकल्प पलाज़ो माना जाता है, क्योंकि यह आपके कर्व्स को एन्हान्स लुक देता है। इसमें आप हाई वेस्टेड पलाज़ो का ऑप्शन चुन सकती हैं। वहीं, शरारा अगर यह कमर पर फिट हो और नीचे की तरफ फैला हो तो यह अच्छा लगता है। जबकि बहुत ज़्यादा फ्लेयर्ड शरारा आपके नेचुरल प्रपोशन बॉडी शेप को छिपा सकता है।
रेक्टेंगुलर शेप बॉडी के लिए बॉटम वियर
रेक्टेंगुलर शेप बॉडी के लिए शरारा काफी अच्छा माना जाता है। यह कर्व्स का इल्यूजन पैदा करता है और मूवमेंट बढ़ाता है। नीचे की तरफ़ वॉल्यूम बनाने से स्ट्रेट बॉडी शेप में कर्व्स जोड़ने में मदद मिलती है। जबकि स्ट्रेट पलाज़ो शरीर को बहुत ज़्यादा लीनियर दिखा सकता है, इसलिए अगर आप उही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों