साड़ी पहनने का तरीका और उससे जुड़ी सपोर्टिंग चीजें समय के साथ काफी बदल चुकी हैं। अब न साड़ी उतनी ट्रेडिशनल रही और न ही उसे ड्रेप करने का तरीका पारंपरिक बचा है। अब तो साड़ी को भी मॉडर्न टच दिया जाने लगा है। आजकल महिलाएं साड़ी के साथ परंपरागत पेटीकोट की जगह शेपवियर पहनना पसंद कर रही हैं। शेपवियर न केवल फिगर को सही शेप में लाने में मदद करता है, बल्कि यह साड़ी को एक सुंदर और परफेक्ट लुक भी देता है। हालांकि, बाजार में आपको शेपवियर में कई तरह की वेराइटी मिल जाएगी और यह कई तरह के प्रकार में भी आता है, इसलिए इसे सही तरीके से चुनना और पहनना बेहद जरूरी है, ताकि आपका लुक खराब न हो। इस लेख में हम आपको कुछ खास बातें बताएंगे, जो शेपवियर के चुनाव और पहनने के दौरान ध्यान रखनी चाहिए।
साड़ी के लिए सबसे अच्छा शेपवियर कैसे चुनें?
शेपवियर कई तरह के आते हैं और हर प्रकार की साड़ी के लिए अलग-अलग होते हैं। इसलिए सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि आप किस तरह की साड़ी पहनने जा रही हैं।
फिटिंग और डिजाइन:
शेपवियर की फिटिंग बिल्कुल सही होनी चाहिए। अगर यह बहुत टाइट शेपवियर पहनेंगी तो आपको असहज महसूस होगा और अगर यह ढीला हुआ तो साड़ी का लुक बिगड़ सकता है और साड़ी को ड्रेपक करना भी आसान नहीं होगा। शेपवियर का डिजाइन भी ऐसा होना चाहिए, जो आपके शरीर के आकार के हिसाब से फिट बैठे।
लंबाई:
शेपवियर की लंबाई साड़ी की लंबाई के साथ मेल खानी चाहिए। शेपवियर में केवल फुल-लेंथ ही नहीं आता है, बल्कि कई हाइट के शेपवियर आते हैं, आप अपनी हाइट के हिसाब से कम और ज्यादा लेंथ के शेपवियर खरीद सकती हैं।
फैब्रिक का चुनाव:
साड़ी के लिए सही फैब्रिक का शेपवियर बेहद महत्वपूर्ण है। सस्ता या फिसलने वाला कपड़ा न चुनें, क्योंकि यह साड़ी को संभालने में परेशानी पैदा कर सकता है। हल्के और पारदर्शी फैब्रिक्स की साड़ी जैसे शिफॉन, जॉर्जेट, कॉटन, या नेट के साथ, मीडियम से लेकर हेवी फैब्रिक तक का शेपवियर पहनें, जो आसानी से ऊपर न चढ़ें और त्वचा की वॉल्यूम के साथ चिपके नहीं। इससे साड़ी का पूरा लुक ही खराब हो जाता है।
ऐसा फैब्रिक चुनें जो आपकी त्वचा को सांस लेने दे। यह न केवल आपको आरामदायक महसूस कराएगा, बल्कि दिनभर शेपवियर पहनने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें-Lingerie Tips: पेट की चर्बी छिपाने और बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए इन शेपवियर को करें अपनी वार्डरोब में शामिल
साड़ी के रंग से मैचिंग शेपवियर का चयन करें
अगर आप शिफॉन, जॉर्जेट, कॉटन या नेट की साड़ी पहन रही हैं तो शेपवियर का रंग साड़ी के रंग से मेल खाना चाहिए। इन फैब्रिक्स की खासियत यह है कि वे हल्के और थोड़े पारदर्शी होते हैं। ऐसे में अगर शेपवियर का रंग साड़ी से मैच नहीं करता तो यह काफी भद्दा लग सकता है।
न्यूड और स्किन टोन शेपवियर:
अगर साड़ी का रंग मैच करना मुश्किल हो रहा हो, तो न्यूड या स्किन टोन का शेपवियर पहन सकती हैं। यह लगभग हर प्रकार की साड़ी के साथ अच्छा लगता है।
डार्क और ब्राइट कलर्स:
अगर आपकी साड़ी गहरे रंग की है, तो शेपवियर भी उसी रंग का होना चाहिए।
शेपवियर पहनने का सही तरीका
शेपवियर पहनने के तरीके पर भी ध्यान देना जरूरी है। शेपवियर को नाभि के ऊपर या नीचे से पहनना है, यह आपकी साड़ी की स्टाइल और कम्फर्ट पर निर्भर करता है। अगर आप हाई-वेस्ट शेपवियर पहन रही हैं, तो इसे नाभि के ऊपर से पहनें। अगर शेपवियर मिड-वेस्ट या लो-वेस्ट है, तो इसे नाभि के ठीक नीचे पहनें।
इसे जरूर पढ़ें-अपने लिए सही शेपवियर का चुनाव करते वक्त रखें 5 बातों का ध्यान
शेपवियर चुनने के अन्य महत्वपूर्ण टिप्स
- शेपवियर हमेशा अच्छी क्वालिटी और भरोसेमंद ब्रांड का होना चाहिए। सस्ते विकल्प जल्दी खराब हो सकते हैं और त्वचा पर एलर्जी या जलन पैदा कर सकते हैं।
- कॉकटेल साड़ी, लहंगा साड़ी या प्लेन साड़ी के लिए अलग-अलग शेपवियर उपलब्ध होते हैं। अपनी साड़ी की स्टाइल के अनुसार शेपवियर चुनें।
- शेपवियर ऐसा होना चाहिए, जिसमें सीम्स नजर न आएं। स्मूद फिनिश वाला शेपवियर पहनने से साड़ी का लुक ज्यादा सुंदर और आकर्षक लगता है।
- सही शेपवियर का चुनाव करके आप न केवल साड़ी को आसानी से कैरी कर सकती हैं, बल्कि हर मौके पर अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान भी खींच सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों