शादी के फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये सीक्वेंस वर्क लॉन्ग गाउन, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

शादी के फंक्शन में अगर आप गाउन पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का सीक्वेंस वर्क लॉन्ग गाउन वियर कर सकती हैं और इस तरह के सीक्वेंस वर्क लॉन्ग गाउन में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

sequence work long gown latest design for wedding function

इन दिनों महिलाएं शादी में साड़ी और लहंगे के बाद गाउन वियर करना पसंद करती है क्योंकि इन दिनों गाउन काफी ट्रेंड में है। गाउन में आपक लुक डिफरेंट नजर आता है और इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ भी अलग नजर आती हैं। वहीँ अगर आप शादी के फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं और इस दौरान न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के सीक्वेंस वर्क लॉन्ग गाउन ट्राई कर सकती हैं। सी आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले सीक्वेंस वर्क लॉन्ग गाउन दिखा रहे हैं जो आप शादी के फंक्शन के दौरान स्टाइल कर सकती हैं।

जॉर्जेट सीक्वेंस लॉन्ग गाउन

Georgette Sequence Long Gown

इस तरह का जॉर्जेट सीक्वेंस लॉन्ग गाउन वेस्टर्न ड्रेस शादी के फंक्शन में वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट जॉर्जेट फैब्रिक में है और इसमें सीक्वेंस वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह का गाउन आप मेहंदी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप चोकर या फिर कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

यह आउटफिट आपको कई सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएगा जिसे आप 3000 से 5000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Bracelet Designs : लहंगे के साथ ब्रेसलेट के ये डिजाइन कंप्लीट करेंगे आपका लुक, देखें तस्वीरें

सेक्विन एम्ब्रॉयडरी वर्क गाउन

Sequin Embroidery Work Gown

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का सेक्विन एम्ब्रॉयडरी वर्क गाउन स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के गाउन में आप जहां खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

इस आउटफिट को आप 5000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

डिजिटल प्रिंट गाउन

digital print gown

यह डिजिटल प्रिंट गाउन भी आप मेहंदी फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं। यह गाउन ब्लैक कलर में और इसमें डिजिटल प्रिंट करके खूबसूरत फ्लावर का डिजाइन बनाए गए हैं। वहीं इस आउटफिट में सीक्वेंस और एम्ब्रॉयडरी वर्क भी किया हुआ है।

इस आउटफिट के साथ आप चोकर वियर कर सकती हैं साथ फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :फेस्टिव सीजन में पहनना चाहती हैं सलवार सूट तो दीपिका कक्कड़ से लें इंस्पिरेशन

अगर आपको हमारे बताई गई ये एथनिक गाउन को डिजाइन करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Image credit :lotuslehengacholi, rangvastra, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP