herzindagi
sawan red gota patti suit designs

Sawan 2024 Red Colour Gota Patti Suit: लाल रंग के ये गोटा पट्टी सूट करें सावन में वियर, देखें डिजाइंस

सावन में हरे रंग के अलावा आप लाल रंग के सूट को भी वियर कर सकती हैं। इससे भी आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ नए डिजाइन के साथ लाल रंग के सूट मिल जाएंगे। इससे आप भी सुंदर लगेंगी। 
Editorial
Updated:- 2024-07-23, 12:06 IST

Red Gota Patti Suit Designs: सावन का महीना शुरू होते ही त्योहार जैसा माहौल हर जगह दिखने लगता है। हर कोई इस महीने में हरे रंग में रंगा नजर आता है। लेकिन आप चाहें तो सावन में कोई और कलर को भी वियर कर सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। लेकिन गोटा पट्टी वर्क इस बार सावन में अच्छा लगेगा। इससे आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के डिजाइन में आप इस सूट को वियर कर सकती हैं। 

गोटा पट्टी वर्क पैंट सूट (Gota patti Work Pant Suit)

Gota patti Work Pant Suit

आप इस बार सावन में रेड कलर वाले गोटा पट्टी वर्क वाले सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको कुर्ते के साथ-साथ पैंट में भी गोटा वर्क मिलेगा। इसके दुपट्टे को भी वैसे ही डिजाइन में किया जाता है, ताकि लुक अच्छा लगे। इसके अलावा इसके नेकलाइन पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इससे सूट पहनने के बाद फेस्टिवल जैसा फील आता है। आप इसे सावन के सोमवार या किसी खास पूजा में वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे। 

गोटा पट्टी वर्क अनारकली सूट (Gota Patti Work Anarkali Suit Designs)

Gota Patti Work Anarkali Suit Designs

आप सावन में लाल कलर के अनारकली सूट को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, जब यह किसी और कलर के साथ कॉन्ट्रास्ट करके वियर होते हैं, तो इससे लुक और भी ज्यादा अच्छा लगता है। आपको इस तरह के सूट में नीचे की तरफ और नेकलाइन पर गोटा वर्क मिलेगा। साथ ही, दुपट्टे की किनारी पर भी गोटा वर्क मिलेगा। इससे सूट हैवी लुक देगा। लेकिन पहनने में कंफर्टेबल नजर आएगा। आप इस तरह के सूट को सावन में पहनकर ऑफिस या किसी पूजा में जा सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Sawan Suit Designs: सावन के मौके पर खूब जचेंगे मल्टी कलर के ये सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

गोटा वर्क रेड कलर सूट (Gota Work Red Colour Suit)

Gota Work Red Colour Suit

अगर आपको किसी पूजा में जाने के लिए सूट खरीदना है, तो इसके लिए आप इस तरह के रेड कलर सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको नेकलाइन, नीचे की पैंट और दुपट्टे में गोटा वर्क मिलेगा। इसकी वजह से यह सूट ज्यादा हैवी नहीं लगेगा। लेकिन पहनने के बाद आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 600 से 800 रुपये में मिल जाएंगे। 

इस बार सावन में लाल रंग के गोटा वर्क वाले सूट को वियर करें। इससे आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा। साथ ही, आप नए ट्रेंड को फॉलो भी कर पाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: Sawan Suit Designs: सावन के मौके पर हरे-पीले रंग वाले सलवार-सूट के ये डिजाइन हैं नए देखें तस्वीरें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।