herzindagi
green yellow salwar suits

Sawan Suit Designs: सावन के मौके पर हरे-पीले रंग वाले सलवार-सूट के ये डिजाइन हैं नए देखें तस्वीरें

Suit Styling Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए आप सेलेब्रिटीज के ट्रेडिशनल लुक्स को अपने बजट के अनुसार रीक्रिएट भी कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-12, 18:13 IST

ऑफिस जाना हो या किसी फंक्शन में, सलवार-कमीज पहनना हम सभी को सबसे ज्यादा पसंद होता है। सावन का महिना शुरू होने वाला है और इस मौसम में आप हरे रंग के सलवार-सूट को पहन सकती हैं। हरे रंग के साथ कई कलर्स को मिलाया भी जा सकते हैं।

yellow suits

आजकल कलर कॉम्बिनेशन का भी खासतौर से ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।  तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सलवार-सूट के हरे और पीले कलर में नए-नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे अपने लुक में जान डालने के लिए स्टाइलिंग टिप्स-

मॉडर्न स्टाइल सलवार-सूट 

modern style suit

मॉडर्न दिखना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज भी करते हैं। वहीं सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए हम हरे और येलो कलर के जॉर्जेट फैब्रिक से अपनी पसंद का सूट बनवा सकते हैं। इसके लिए आप मिरर वर्क या फ्लोरल प्रिंट डिजाइन को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में नजर आना चाहती हैं अट्रैक्टिव तो एक्ट्रेसेस के सूट लुक से लें इंस्पिरेशन

फैंसी ग्रीन सूट डिजाइन 

fancy green yellow suit

किसी पार्टी में जा रही हैं और हैवी वर्क वाले सलवार-कमीज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह के सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। ग्रीन और येलो के कॉम्बिनेशन में आपको रेडीमेड स्टाइल से लेकर केवल फैब्रिक खरीदकर फैंसी कढ़ाई में सूट का डिजाइन देखने को मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Organza Saree Designs:1000 रुपये की सिंपल साड़ी को आप भी बना सकती हैं डिजाइनर, जानें कुछ आसान तरीके

फ्लोरल डिजाइन सलवार-सूट 

floral suits ()

फ्लोरल डिजाइन सूट सावन के महीने में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसमें आपको कई सारे प्रिंट्स और स्टाइल देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो इस तरह के फैब्रिक की मदद से नायरा कट से लेकर आलिया कट स्टाइल सूट बनवा सकते हैं। इसके अलावा फ्लोरल वियर में आपको कलीदार सूट में भी फ्लोर लेंथ पैटर्न में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

 

अगर आपको हरे-पील रंग के ये लेटेस्ट सूट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: bunaai, royalanarkali, khojle, flipkart

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।