समर सीजन के लिए बेस्ट हैं ये फ्लोरल प्रिंट आउटफिट्स, एक्ट्रेसेस के लुक से लें टिप्स

समर सीजन के लिए बेस्ट हैं ये फ्लोरल प्रिंट आउटफिट्स, एक्ट्रेसेस के लुक से लें टिप्स 

floral print dressess for party

समर सीजन में कंफर्टेबल रहने के लिए महिलाएं एक ऐसा आउटफिट पहनना पसंद करती हैं जो बेस्ट हो। वहीं इस आउटफिट में वो कूल और स्टाइलिश भी नजर आए। अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं कि आउटिंग समेत खास मौके पर किस तरह का आउटफिट पहने तो आप ये फ्लोरल प्रिंट आउटफिट्स वियर कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस के कुछ लुक दिखाएंगे जिनसे आप फ्लोरल प्रिंट आउटफिट्स वियर करने का आइडिया ले सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस

floral print dress for summer

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस वियर कर सकती हैं। वहीं इस ड्रेस को किस तरह स्टाइल करें इसके लिए आप एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लुक से आईडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस पहनी हैं जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं इस तरह की पार्टी या किसी इवेंट में पहनने के लिए बेस्ट हैं। इस ड्रेस के साथ आप फुटवियर में हील्स या फिर मिड हील्स पहन सकती हैं साथ भी बालों को स्ट्रेट या कर्ल करके स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट कुर्ती

floral print dress summer season

शादी या किसी पार्टी में जा रही हैं तो आप कॉटन में फ्लोरल प्रिंट कुर्ती वियर कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती बेस्ट इन खास मौकों पर वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस तरह की ड्रेस को किस तरह वियर करें इसके लिये आप एक्ट्रेस सारा अली खान के लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस की ये ड्रेस स्लीवलेस है और एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के हील्स पहनी है सतह ही बालों को खुला करके स्टाइल लिया हैं। वहीं अब इस फ्लोरल प्रिंट कुर्ती इसी तरह से भी स्टाइल करके वियर क्र सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट स्लिट ड्रेस

floral print dressess for summer

घूमने के दौरान या किसी पार्टी में पहनने के लिए आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट स्लिट ड्रेस वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस जहां कंफर्टेबल हैं तो वहीं इस तरह की ड्रेस में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस तरह की ड्रेस को किस तरह वियर करें इसके लिए आप एक्ट्रेस मोनी रॉय के लुक से आईडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ हील्स पहनी है साथ बालों को वन-साइड करके स्टाइल किया है और आप इस तरह से इस आउटफिट को वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Rainbow Outfit Designs: स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें रेनबो कलर आउटफिट्स, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

Image Credit :Instagram (Mouni Roy, Sara Ali Khan, Jhanvi Kapoor)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP