Om Namah Shivay T-Shirts: जींस के साथ वियर करें ओम नमः शिवाय टी-शर्ट, देखें डिजाइंस

सावन में अपने लुक को थोड़ा चेंज करें और स्टाइल करें ओम नमः शिवाय टी-शर्ट। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा।

sawan om namah shivay t shirt

सावन के महीने में हर कोई भगवान शिव की भक्ति में रंगा रहता है। यही वजह है कि हर कोई भगवान शिव को खुश करने के लिए कांवड़ लेने जाता है, जो कोई ओम नमः शिवाय नाम टी-शर्ट पहनना पसंद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लोगों की भक्ति दिखाई देती है। अगर आप भी भोले के भक्त हैं, तो आर्टिकल में बताए गए टी-शर्ट डिजाइन को वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक सबसे अलग और भक्तिमय लगेगा।

ओम नमः शिवाय मंत्र वाली टी-शर्ट

Om namah shivay t shirt

आप अगर अपने लिए ओम नमः शिवाय टी-शर्ट के डिजाइन को सर्च कर रही हैं, तो इसके लिए आप राउंड नेकलाइन वाली मंत्र लिखी टी-शर्ट को वियर कर सकती हैं। इस तरह की टी-शर्ट दिखने में अच्छी लगती है। साथ ही, इसमें लिखा मंत्र भी पढ़ने में आता है। इसमें आपको आगे और पीछे दोनों तरह पर डिजाइन मिल जाता है। इससे टी-शर्ट अच्छी लगती है। मार्केट में इस तरह की टी-शर्ट को आप 100 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं।

त्रिशुल और डमरू के साथ ओम नमः शिवाय टी-शर्ट

Trishul om namah shivay t shirt

अगर आप भगवान शिव के डमरू और त्रिशुल को अच्छे से हाइलाइट करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप इस टी-शर्ट में बने डिजाइन के साथ इसे खरीद सकती हैं। इस तरह की टी-शर्ट जींस में पहनने के बाद अच्छी लगती हैं। साथ ही सिंपल होती है, तो साथ में ज्यादा चीजें पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। मार्केट में इस तरह की टी-शर्ट अलग-अलग प्रिंट में भी मिल जाती है। इससे आपका लुक और भी अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें: Fashion Hacks: ओवरसाइज्ड और लंबी टी-शर्ट को टक करने के लिए 3 आसान हैक्स

सिंपल ओम नमः शिवाय टी-शर्ट

Simple om namah shivay t shirt

अगर आपको ज्यादा प्रिंटेड टी-शर्ट पहनना पसंद नहीं है तो इसके लिए आप इस तस्वीर में नजर आने वाली सिंपल प्रिंट वाली टी-शर्ट को वियर कर सकती हैं। इसमें आपकी टी-शर्ट पर ओम नमः शिवाय लिखा होगा। जिसे बोल्ड करके हाईलाइट किया जाएगा। इससे भी टी-शर्ट अच्छी लगेगी। मार्केट में इस तरह की टी-शर्ट आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।

इस बार सावन में पहनें ये टी-शर्ट डिजाइन। इससे आप भगवान शिव की भक्ति में रंगे नजर आएंगे। साथ ही, आपको वियर करने के लिए नए डिजाइन भी मिल जाएंगे। इससे आपका लुक सुंदर लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Women T-Shirts Designs: इन बॉटम वियर के साथ ओवरसाइज्ड टी-शर्ट करें स्टाइल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP