Diwali 2024 Office Saree Look: ऑफिस दिवाली पार्टी के लिए खास हैं ये 5 साड़ियां, आप करेंगी रॉक और सब हो जाएंगे शोंक

साड़ी को मॉडर्न और फैंसी लुक देने के लिए स्टाइलिंग सबसे ज्यादा जरूरी होती है। इसके लिए आपको बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के डिजाइंस को समझना जरूरी होता है।
Saree For

दिवाली आने वाली है और ऐसे में घर में ही नहीं बल्कि ऑफिस और अन्य वर्क प्लेस पर भी जश्न और पार्टियों का माहोल रहता है। बदलते फैशन के दौर में भी ऑफिस जैसी जगहों पर हम साड़ी पहनना पसंद करते हैं। फैशन के दौर में ऑफिस पार्टी में भी बेहतरीन नजर आना चाहते हैं।

satin saree

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए कई चीजों को साथ में स्टाइल किया जा सकता है। तो आइये देखते ऑफिस पार्टी में पहनने के लिए खूबसूरत साड़ी के डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-

बॉर्डर डिजाइन साड़ी

border saree design (3)

मिनिमल डिजाइन की साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की हल्के डिजाइन के वर्क वाली खूबसूरत बॉर्डर वर्क साड़ी को पहन सकती हैं। इसमें आप चाहें तो अपनी पसंद के प्लेन फैब्रिक को खरीदकर खुद कस्टमाइज लुक भी दे सकती हैं। साथ ही, ब्लाउज के लिए हैवी रेडीमेड डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Celebrity Saree Looks: शादी से लेकर पार्टी वियर लुक के लिए चाहिए कुछ खास अंदाज तो देखें सोभिता धूलिपाला के बेहतरीन 5 सेलिब्रिटी स्टाइल साड़ी लुक्स

ऑम्ब्रे शेड साड़ी

ombre saree designs (2)

ऑम्ब्रे कलर कॉम्बिनेशन देखने में काफी मॉडर्न और खूबसूरत लुक देने का काम करता है। ऐसे में आप चाहें तो जयपुरी स्टाइल वर्क वाले मल्टी कलर ब्लाउज के साथ में साड़ी को पहन सकती हैं। ज्यादातर इनमें आपको जॉर्जेट और साटन साड़ी के डिजाइंस और ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। चाहें तो इसके साथ आप प्लेन स्ट्रैप ब्लाउज को भी पहन सकते हैं।

प्रिंटेड डिजाइन साड़ी

printed saree (2)

ऑफिस लुक के लिए प्रिंटेड साड़ी बेस्ट रहती है। इसमें आपको काफी तरह की कलरफुल डिजाइनर साड़ी के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिश लुक की करें तो इस तरह की साड़ी के साथ में आप सिल्वर ज्वेलरी को पहन सकती हैं। डिजाइन की बात करें तो प्रिंट में कलमकारी, रंगकाट और इसके अलावा फ्लोरल डिजाइन की साड़ी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Fancy Blouse Designs: आपके लहंगे से लेकर साड़ी लुक को खास बनाएंगे सोभिता धूलिपाला की ये खूबसूरत और फैंसी ब्लाउज डिजाइंस

अगर आपको साड़ी की ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: nykaafashion, swtantra, myntra, ekanalabel,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP