herzindagi
sanjay dutt daughter trishala main

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का ग्लैमरस लुक हुआ वायरल, फिटनेस के सीक्रेट भी किए शेयर

संजय दत्त की बेटी सयानी हो रही हैं त्रिशाला ने हाल ही में अपना 30th बर्थ डे सेलिब्रेट किया लेकिन अब उनके ग्लैमरस लुक से फैंस फिर से उनकी चर्चा कर रहे हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-26, 18:33 IST

संजय दत्त की बेटी सयानी हो रही हैं त्रिशाला ने हाल ही में अपना 30th बर्थ डे सेलिब्रेट किया लेकिन अब उनके ग्लैमरस लुक से फैंस फिर से उनकी चर्चा कर रहे हैं। त्रिशाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ अपने फैशन स्टाइल और फिटनेस टिप्स हमेशा शेयर करती रहती हैं। 

sanjay dutt with daughter trishala

संजय दत्त की बेटी लंदन में अपनी मासी के साथ ही रहती हैं। संजय दत्त और रिचा की बेटी त्रिशाला मां रिचा के जाने से बाद से वहीं रहने लगी।संजय दत्त भले ही अपने बेटी से दूर मुम्बई में रहते हों लेकिन वो उनका पूरा ख्याल रखते हैं। फिल्म भूमि की रिलीज़ के समय भी उन्होने हमारे से खास बातचीत में अपनी बेटी त्रिशाला की शादी के बारे में बात की थी। 

त्रिशाला भी हर बेटी की तरह अपने पापा के काफी क्लोज़ है। संजय दत्त त्रिशाला से इतना प्यार करते हैं कि वो उसकी शादी करवाकर अपनी बेटी को विदा नहीं करेंगे बल्कि वो उसे अपने घर ही रखेंगे और अपने दामाद को भी अपने साथ ही रखेंगे। त्रिशाला को अगर कोई लड़का प्रपोज़ करना चाहे इस बारे में जब हमने संजय दत्त से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके होते ऐसी हिम्मत किसी में नहीं है।

sanjay dutt daughter trishala

 त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने फिटनेस सीक्रेट को शेयर करते हुए लिखा कि वो हफ्ते के सातों दिन जिम में वर्कआउट करती हैं कार्डियो और नींबू पानी की मदद से उन्हें ऐसी बॉडी मिल पाई है। ये तो सब जानते हैं कि कुछ समय पहले त्रिशाला ओवर वेट वुमेन कही जाती थी लेकिन जब से उन्होने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया है तब से वो और भी स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गयी है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस बनते जा रहे हैं। 

 

त्रिशाला अपनी फैमिली से भले ही दूर रहें लोकिन वो सबके क्लोज़ हैं। बॉलीवुड वर्ल्ड में भले ही त्रिशाला ने कदम ना रखा हो लेकिन उन्होने ग्लैमरस वर्ल्ड में अपनी फैमिली की तरह ही नाम कमाना शुरु कर दिया है। त्रिशाला ने 2014 में अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन शुरू की थी। वो न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रेजुएशन भी कर चुकी हैं। त्रिशाला अपने दादा सुनील दत्त और दादी नरगिस की तरह या फिर पापा संजय दत्त की तरह ग्लैमर वर्ल्ड में किस हद तक नाम कमाती है या फिर वो अपना करियर किसी और फील्ड में बनाएंगी या फिर शादी करके सेटेल हो जाएंगी ये सब बाते उनका और दत्त फैमिली का हर फैन जरुर जानना चाहेगा।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।