सामंथा रुथ प्रभु से लें समर इंस्पिरेशन, वॉर्डरोब में शामिल करें ये कूल वाइब्रेंट आउटफिट्स

सामंथा रुथ प्रभु के ये आउटफिट्स समर सीजन के लिए एकदम परफेक्ट होंगे। आप भी इन लुक्स को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। 

 
  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-04-24, 19:56 IST
Samantha Ruth Prabhu Summer Looks Inspiration m

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु न केवल अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री के फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस को काफी पसंद करते हैं। सामंथा इंडियन आउटफिट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। अगर आप भी स्टाइलिश और स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के स्टाइलिंग हुनर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम इस आर्टिकल में सामंथा के लेटेस्ट लुक्स के बारे में बताएंगे। इन आउटफिट्स को आप अपने समर वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस के बेस्ट समर लुक्स।

नाइट पार्टी लुक

Best Summer Looks Inspired by Samantha Ruth Prabhu ()

नाइट पार्टी हर किसी को पसंद होती है। लेकिन महिलाएं ड्रेस को लेकर परेशान रहती हैं, कि क्या पहनें और क्या नहीं। अगर आपको नाइट पार्टी से बहुत प्यार है, तो आप सामंथा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। डार्क ग्रीन कलर की डीप नेकलाइन आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीनेक लॉन्ग ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने लाइट शिमरी मेकअप किया है। कॉपर और गोल्डन आई मेकअप और लाइट ब्राउन लिपस्टिक में आप भी एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत लगेंगी। इस ड्रेस के साथ हाई हील कैरी करें।

इंडो वेस्टर्न आउटफिट

Samantha Ruth Prabhu Summer Looks Inspiration ()

कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती हैं। सामंथा रुथ प्रभु का यह इंडो-वेस्टर्न आउटफिट कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस ड्रेस में आपको एकदम डिफरेंट और नया लुक मिलेगा। आप भी एक्ट्रेस की तरह फुल स्लीव टॉप के साथ साड़ी लाइक स्लिट स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ गोल्डन आई मेकअप और ड्रेस से मैचिंग की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। छोटे इयररिंग्स और हल्के वेवी हेयर में आप भी सामंथा की तरह खूबसूरत नजर दिखेंगी।

टिप्सः इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ हमेशा हील कैरी करनी चाहिए। इससे लुक स्टाइलिश और ग्लैमरस लगता है।

इसे जरूर पढ़ेंःसामंथा प्रभु से लेकर पूजा हेगडे तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं आपके फेवरेट स्टार्स

स्लिट ड्रेस

Best Summer Looks Inspired by Samantha Ruth Prabhu

सामंथा के इस लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की स्लिट ड्रेस पहनी हैं। इस स्लिट ड्रेस के साथ एक्ट्रेस सिल्वर स्टोन इयररिंग्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की हील के साथ पेयर किया है। उनके मेकअप लुक की बात करें तो उन्होंने ब्राउन लिप्स, आंखों में कॉपर कलर का आईशैडो लगाया है। लो बन हेयरस्टाइल उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

टिप्सः अगर आपको अपने लुक के साथ कुछ नया ट्राई करना है, तो आप लो बन हेयर स्टाइल की जगह मेसी वेवी हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ेंःसामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य ही नहीं इन 6 सेलिब्रिटीज कपल्स का भी हुआ था शॉकिंग तलाक

वी नेकलाइन ड्रेस

Latest Summer Indo Western Outfits ()

इन दिनों वी नेकलाइन काफी ट्रेंड में है। वेस्टर्न से लेकर इंडियन ड्रेस में वी नेकलाइन का क्रेज में देखने को मिल रहा है। आप भी स्टनिंग लुक के लिए एक्ट्रेस के इस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। मार्केट में आपको आसानी से वी नेकलाइन ड्रेस मिल जाएगी। यह आउटफिट लंच या डिनर पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। लाइट मेकअप और मेसी वेवी हेयर स्टाइल में आप सामंथा की तरह खूबसूरत दिखेंगी।

टिप्सः इस ड्रेस के साथ आप हाई हील कैरी करें, इससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा।


व्हाइट टॉप

Latest Summer Indo Western Outfits

समर सीजन में स्टाइलिश लुक के लिए आप ड्रेस की जगह टॉप और जींस भी पहन सकती हैं। गर्मियों के मौसम में लाइट कलर के टॉप न केवल खूबसूरत बल्कि कंफर्टेबल भी होते हैं। गॉर्जियस लुक के लिए आप सामंथा के लुक से आइडिया ले सकती हैं। व्हाइट बैकलेस टॉप में वह बेहद सिजलिंग लग रही हैं। मेसी बन हेयरस्टाइल और नो मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

टिप्सः इस व्हाइट टॉप को आप लेदर पैंट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।


समर सीजन में स्टाइलिश लुक के लिए आप सामंथा के स्टाइलिंग हुनर से आइडिया ले सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP