Suit For 45 Plus: सोनाली बेंद्रे की तरह 45 साल की उम्र में दिखना चाहती हैं जवां, ट्राई करें सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस

सलवार-सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए आप पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझें। इसके अलावा आप अपने बॉडी शेप को भी ध्यान में रखें।

sonali bendre salwar suit designs for  plus

पार्टी वियर लुक से लेकर रोजाना ऑफिस जाने तक के लिए हम सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं। डिजाइन के लिए हम अक्सर एक उम्र के बाद थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसा 45 के बाद ज्यादा होने लगता है। सूट के लिए सेलेब्रिटी स्टाइल डिजाइंस आजकल चलन में है।

सेलिब्रिटीज में आजकल सोनाली बेंद्रे के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सोनाली बेंद्रे के पहनें हुए स्टाइलिश सलवार-सूट के डिजाइंस, जिन्हें आप 45 के बाद भी पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

चिकनकारी सूट डिजाइन

CHIKANKARI SUITS

रोजाना से लेकर किसी पार्टी लुक के लिए चिकनकारी में आपको कुर्ती स्टाइल से लेकर फ्लोर लेंथ डिजाइन में काफी स्टाइलिश सूट देखने को मिल जाएंगे। इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने तैयार किया है। बता दें कि इस कढ़ाई वर्क को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024 Green Red Suits: हरियाली तीज के मौके पर हरे-लाल रंग के सलवार-सूट आएंगे काम, देखें बेस्ट डिजाइंस

सिल्क सूट डिजाइन

SILK FANCY SUITS

एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहने वाले सिल्क सूट देखने में बेहद रॉयल और क्लासी नजर आते हैं। इस तरह के कलीदार डिजाइनर सूट आपको रेडीमेड आसानी से मिल जाएंगे। सूट में बेहद बारीकी से कढ़ाई वर्क किया गया है, जो इसे बेहद फैंसी लुक देने का काम कर रहा है। अबू जानी संदीप खोसला ने इसे तैयार किया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में बन हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें: सादगी भरे लुक के लिए ट्राई करें ये पेस्टल कलर के ये सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

नायरा कट सूट डिजाइन

नायरा कट डिजाइन सूट आजकल चलन में है। इस तरह के सूट में आपको मार्केट में रेडीमेड डिजाइन लगभग 700 रुपये में देखने को मिल जाएगा। इस तरह के सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो आप सिल्क फैब्रिक में इस तरीके के सूट खरीद सकती हैं। इसके अलावा आपको गोटा-पट्टी लेस वर्क में सूट देखने को मिल जाएंगे। तारा-सी-तारा ने इस सूट को तैयार किया है।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ ओपन लूज कर्ल्स हेयर स्टाइल बनाये।

अगर आपको सूट के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP