पुरानी सिल्क की साड़ी से सलवार कैसे बनाएं? जानें

अगर आपके वार्डरोब में कई ऐसी साड़ियां हैं जिसे आप अब पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो यकीनन इस लेख में बताए गए हैक्स आपके काम आ सकते हैं। बस आपको हमारा पूरा लेख पढ़ना होगा। 

 
salwar made from old silk saree in hindi

हमारे वार्डरोब में शिफॉन साड़ी, कॉटन साड़ी, बनारसी साड़ी, नेट की साड़ियों की भरमार होती है। मगर वॉर्डरोब में सिल्क की साड़ी न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सिल्क की साड़ी हर किसी की फेवरेट होती है। यह जब तक नई और चमकदार रहती है तब तक इसे पहनने से जो ग्रेस आता है वह शायद किसी दूसरे आउटफिट में देखने को नहीं मिलता।

इसलिए ये काफी महंगे भी होती हैं, लेकिन जब यह पुरानी हो जाती हैं तो हमारे समझ ही नहीं आता कि इन साड़ियों का क्या करें। बता दें कि सिल्क की साड़ी जहां पहले आपके लुक्स को संवारती हैं। वहीं, आउटडेटेड होने के बाद यह आपके घर के इंटीरियर को निखार सकती हैं।

जी हां, इतना ही नहीं आप इसे डिजाइनर अंदाज देकर दोबारा अपनी वॉर्डरोब की शोभा बढ़ा सकती हैं। अगर आपको स्टिचिंग आती है तो और भी अच्छा है। आपकी वॉर्डरोब में कुछ पुरानी सिल्क की साड़ियां हैं तो उन्हें बाहर निकालिए और कुछ स्टाइलिश सलवार डिजाइन करें, जिसे कुर्ती के साथ आसानी से पहना जा सकता है।

साड़ी का करें चुनाव

How to convert silk old saree

सलवार बनाने के लिए सबसे पहले सिल्क साड़ी का चुनाव करें। पुरानी साड़ी का चुनाव करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी में दिखना ठीक-ठाक हो और कंडीशन ज्यादा खराब न हो।

इसे ज़रूर पढ़ें-सिल्क की साड़ी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

अगर आप सलवार पहली बार बना रही हैं, तो हो सकता है कि गलत कटिंग हो जाए या स्ट्रेट पैंट का शेप अच्छा नहीं आए। ऐसे में आपकी साड़ी खराब भी हो सकती है इसलिए आप इस बात का भी खास ध्यान रखें।

लगाएं निशान

साड़ी को सेलेक्ट करने के बाद हमें निशान लगाना है। इसके लिए हम पूरी साड़ी ले सकते हैं। वैसे तो हमें 5.5 मीटर कपड़े की जरूरत होती है। अगर आपकी साड़ी इससे ज्यादा लंबी है तो आप साड़ी को काट भी सकती हैं। इसके लिए आपको साड़ी की बेल को नीचे रखें और ऊपर से काट लें।

निशान लगाने के लिए आप पुरानी सलवार का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको सलवार उल्टी करनी है और फिर अपने नाप के हिसाब से चौक की सहायता से निशान लगाना है। आपको सलवार का लुक जैसा भी चाहिए उसी हिसाब से मार्किंग करें।

करें कटिंग

Old saree designs

कटिंग करने के लिए आपको कपड़े की चौड़ाई 2.25 लेनी है और लंबाई 32 लेनी है। इसके अलावा, दोनों सलवार के दोनों हिस्से 3:47 रखना बेहतर है। कटिंग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि जहां आपने निशान लगाएं हैं, आप थोड़ी जगह छोड़ कर ही सलवार कट करें। (पुरानी सलवार से बनाई जा सकती हैं ये स्टाइलिश स्कर्ट)

ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार निशान साइज के हिसाब से ठीक नहीं लग पाते हैं और कपड़ा कम पड़ जाता है। इसलिए आप सलवार फिटिंग और निशान के हिसाब से ज्यादा ही कट करें।

सिलाई करें

इस सभी स्टेप्स के बाद, हमें सलवार की सिलाई करनी है। सिलाई करने के लिए सबसे पहले तमाम टुकड़ों को अलग कर लें और प्लेट को स्टिच करें। फिर सलवार की मोरी बना लें और चुन देकर सलवार क पूरा करें। आप टुकड़ों को एक साथ रखें और इनके किनारों पर सिलाई मशीन की मदद से सिलाई कर लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी बनारसी सिल्‍क साड़ी से बनवाएं ये 3 आउटफिट्स

बस हो गया आपकी सलवार तैयार, इसे और खूबसूरत लुक देने के लिए आप इसमें मोती, बटन और बुकरम आदि भी लगा सकती हैं।

उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि सलवार कैसे बनाई जाती है। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ और नीचे कमेंट जरूर करें।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP