Sabysachi Collection: शादी और त्योहार के लिए सब्यसाची के इन designs से लें इंस्पिरेशन

शादी और त्योहार में नए डिजाइन की ड्रेस और साड़ी पहनना सभी महिलाओं को पसंद है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो सब्यसाची से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

saree sabyasachi main

बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी हमेशा अपने ड्रेस और साड़ी के डिजाइन से लोगों का दिल जीत लेते हैं। त्योहार अब नजदीक आ रहे हैं और महिलाएं भी नए-नए कपड़ों से लेकर मेकअप तक की खरीदारी करने ही वाली हैं। भले ही इस साल हम फैशन अपडेट्स के लिए बाहर न जा पाए हों, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस और सब्यसाची मुखर्जी के ड्रेस डिजाइन हमें इंस्पायर करते रहे हैं। चाहे किसी भी रंग की बात क्यों न हो हल्के से लेकर डार्क कलर तक, सब्यसाची अपने डिजाइन से रंगों में चार चांद लगा देते हैं। हाल ही में सब्यसाची मुखर्जी ने लाइट कलर की साड़ियों और गाउन के डिजाइन सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

पीच(Peach) कलर का गाउन है ट्रेंडिंग

saree sabyasachi inside

त्योहार और शादियों में हमेशा डार्क कलर पहनना जरूरी तो नहीं है, इसलिए लाइट शेड को अपने वॉरड्रोब में शामिल करना एक बेहतर आइडिया है। सब्यसाची के पीच कलर के इस गाउन में सिल्वर कलर की कढ़ाई की गई है, जो दिखने में बेहद नया लुक लग रहा है। नेट की फुल स्लीव्स और नेकलाइन वाले गाउन काफी ट्रेंडिंग हैं। अगर आपकी मेंहदी, सगाई या रिसेप्शन होने वाला है, तो आप इस डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके अलावा सिल्वर कलर के लॉन्ग इयरिंग और जूड़ा आपके गाउन पर बेहद खूबसूरत लगेगा।

मिंट ग्रीन कलर है परफेक्ट

saree sabyasachi inside

लाइट कलर की ड्रेस आजकल काफी सुंदर लगती हैं और इन्हें आप किसी भी फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह सब्यसाची का मिंट ग्रीन कलर का गाउन है, जिसमें गोल्डन कलर की कारीगरी की गई है। इसमें न सिर्फ नीचे या ऊपर की ओर कढ़ाई की गई है, बल्की स्लीव्स और नेक लाइन तक कारीगरी की गई है। इस गाउन की खास बात यह है कि इसमें काफी घेर दिया गया है, जो दिखने में काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की ड्रेस मेंहदी या हल्दी में पहनी जा सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: Sleeveless Blouse Designs: देखें काजोल का स्‍लीवलेस ब्‍लाउज कलेक्‍शन और कराएं रीक्रिएट

नेट डिजाइन साड़ी

saree sabyasachi inside

आजकल नेट की साड़ियों का फैशन फिर से ट्रेंडिंग हो रहा है, इसलिए सब्यसाची ने इस डिजाइन को नया लुक दिया है। इस पीच कलर की साड़ी में नीजे की ओर नेट पर भी हल्की कढ़ाई की गई है और ऊपर की ओर बारीक कढ़ाई की गई है। इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स का ब्लाउज पेयर किया है, जिसमें नेकलाइन वाला डिजाइन फॉलो किया है। अगर आप अपना ब्लाउज खरीदने जा रही हैं, तो ध्यान दें कि कलाई की ओर से उसपर हैवी कढ़ाई की गई हो, जो दिखने में काफी सुंदर लगती है।

ब्लू कलर की बॉर्डर वाली साड़ी

saree sabyasachi inside

ब्लू कलर जितना दिखने में शांत लगता है, उससे ज्यादा सुंदर लगता है। अगर आप ब्राईट कलर जैसे रेड और ऑरेंज पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो आपके लिए डार्क ब्लू कलर की साड़ी बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। सिंपल और बॉर्डर वाली साड़ी का फैशन कभी-भी पुराना नहीं होता है, सब्यसाची की इस साड़ी में तिल्ली बॉर्डर की कढ़ाई की गई है। इसे इंडिगो मटका साड़ी का नाम दिया गया है, जिसके साथ फुल स्लीव्स का ब्लाउज पहनी है।

इसे जरूर पढ़ें: पायल के यह डिजाइन्स ब्राइडल के लिए हैं एकदम परफेक्ट

सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी

saree sabyasachi inside

अगर आप किसी शादी या फंक्शन के लिए हैवी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस डिजाइन की साड़ी खरीद सकती हैं। सब्यसाची की नेट साड़ी में सिल्वर एंब्रॉयडरी की गई है, जिसमें बिल्कुल लाइट बॉर्डर दिया गया है। आप इसमें पीच, मिंट ग्रीन या पिंक कलर की साड़ी खरीद सकती हैं। लाइट कलर का फैशन कभी-भी पुराना नहीं होता है और इसके साथ डीप नेक वाला ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगता है। आपको बता दें कि सिल्वर कलर का नेकपीस और लॉन्ग इयरिंग सब्यसाची के हैं, जो साड़ी को सुंदर बना रहे हैं।

आपको सब्यसाची की कौन-सी साड़ी और गाउन सबसे ज्यादा पसंद आए, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Sabyasachi Mukherjee (Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP