herzindagi
RIDDHI DOGRA main

हर आउटफिट के साथ ज़रूरी नहीं है ज्वैलरी, जानिए रिद्धि डोगरा का स्टाइल

वेस्टर्न आउटफिट के साथ ज्वेलरी डिज़ाइन भी वेस्टर्न होता है। स्लीक एंड सिंपल! और आजकल लोग वेस्टर्न इंडियन का कॉम्बिनेशन भी पहनते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-03, 16:04 IST

जब आप अपने आपको तैयार कर रहे होते हैं तो हर चीज़ का ध्यान रखते हैं। आप क्या पहन रहे हैं और कैसे पहन रहे हैं। ओकेशन के हिसाब से भी आप अपने कपड़े चुनते हैं। लेकिन ऐसे में सबसे बड़ी गलती हम करते हैं ज्वेलरी चुनने में। टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा का कहना है कि वो खुद भी ज्वेलरी की शौक़ीन हैं मगर, अब वो इस बात को समझ गई है कि हर बार ज्वेलरी कैरी करना ज़रूरी नहीं है।

RIDDHI DOGRA inside

रिद्धि बताती हैं कि वो कई फैशन एक्सपर्ट्स को फॉलो करती हैं और उनके इंटरव्यूज़ सुनती हैं। और ऐसे में उन्हें महसूस हुआ कि वो ज्वेलरी का इस्तेमाल ज़रुरत से ज्यादा करने लगी हैं। रिद्धि ने हमें बताया कि कब कहाँ और कैसे ज्वेलरी पहननी चाहिए, आइये जानते हैं-

इंडियन ड्रेस है तब भी ज्वेलरी की ज़रुरत नहीं है!

रिद्धि कहती हैं कि लोगों को लगता है कि इंडियन आउटफिट पहना है तो ज्वेलरी भी कैरी करनी चाहिए। पर, ऐसा नहीं है। अगर आपने सिंपल, कॉटन और बिना किसी प्रिंट का कोई इंडियन आउटफिट पहना है तो आप उसके साथ इअरिंग या नैकलेस कैरी कर सकते हैं। लेकिन, अगर आपका आउटफिट प्रिंटेड है और खासकर फ्लावर प्रिंटेड हैं तो किसी भी तरह की ज्वेलरी को अवॉयड किया जा सकता है। डीप-नैक है तो बंध-गले का कोई नैकलेस पहने और ऐसे में इअरिंग ना पहने और अगर इअरिंग पहनने का मन है भी तो छोटी इअरिंग चुनें।

RIDDHI DOGRA inside

चूड़ियाँ और ब्रेसलेट का भी है अपना तरीका

रिद्धि आगे कहती हैं कि लॉन्ग स्लीव्स में चूड़ियाँ न पहनें, इसके बदले आप इन दिनों ट्रेंड हो रहे रिंग-ब्रेसलेट कैरी कर सकते हैं। अगर आप कट-स्लीव्स पहन रही हैं तो चूड़ियों का इस्तेमाल करें लेकिन, ध्यान रहे कि चूड़ियाँ बहुत ज्यादा ना हों! स्लीव्स अगर थ्री-फोर्थ हैं तो भी चूड़ियों को अवॉयड किया जा सकता है।

Read more : गोद भराई से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें फैशन टिप्स

RIDDHI DOGRA inside

वेस्टर्न आउटफिट और ज्वेलरी

ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंडियन आउटफिट के साथ ही ज्वेलरी पहनी जाए। वेस्टर्न आउटफिट के साथ ज्वेलरी डिजाईन भी वेस्टर्न होता है। स्लीक एंड सिंपल! और आजकल लोग वेस्टर्न इंडियन का कॉम्बिनेशन भी पहनते हैं। जीन्स और ट्यूनिक के साथ इंडियन या फिर स्टोन वाली ज्वेलरी बहुत अच्छी लगती है। अगर आप वेस्टर्न वन-पीस पहन रहे हैं तो सिर्फ इयरिंग पहने। अपने स्टाइल के बारे में बता करते हुए रिद्धि कहती हैं कि उन्हें पर्सनली गाउन्स और साड़ी पसंद है लेकिन, वो अक्सर अपने मूड के हिसाब से कपड़े पहनती हैं। 

Image Courtesy: Instagram (iridhidogra)

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।