कांजीवरम साड़ी में नहीं इस ग्लैमरस लुक में रेखा डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर दिखीं

रेखा का मोस्ट ग्लैमरस ब्लैक लुक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के खास मौके पर नज़र आया।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-29, 13:50 IST
rekha in black glamorous look dabboo ratnani calendar launch main

हर साल की तरह इस साल भी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नज़र आए। इस साल भी रेखा के लुक ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटौरी। बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी जो हर जगह अपनी कांजीवरम सिल्क साड़ी में ही नज़र आती है वो यहां पर वेस्टर्न अवतार में दिखी।

वैसे ऐसे कम ही मौके होते हैं जब रेखा इंडियन लुक को छोड़कर वेस्टर्न वियर कैरी करती हैं। अब आपको रेखा के इस लुक में क्या खास है वो भी बताते हैं।

rekha in black glamorous look dabboo ratnani calendar launch vidya balan

रेखा इस इवेंट पर बॉलीवुड के सभी स्टार्स के साथ बाते करती और इन्जॉय करती दिखी लेकिन उनकी जो खास बोंडिग बॉलीवुड की डर्टी गर्ल विद्या बालन के साथ है वो और किसी के साथ नहीं नज़र आती। शायद ये बात आप ना जानते हों कि रेखा और विद्या का रिश्ता इतना प्यारा है कि विद्या बालन की शादी की मेहंदी भी रेखा ने ही उन्हें लगायी थी। विद्या बालन भी रेखा के फैशन को फोलो करती हैं और ज्यादातर साड़ी में ही नज़र आती हैं। रेखा तो बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी हैं वो इंडियन पहनें या फिर वेस्टर्न आउटफिट उनका मुकाबला तो आज ही हीरोइन्स के लिए भी कर पाना मुश्किल है।

इसे जरुर पढ़ें-20 साल बाद रेखा के स्टेज पर थिरकेंगे पैर, ये डांस परफॉर्मेंस उड़ा देगी सबके होश

rekha in black glamorous look dabboo ratnani calendar launch

रेखा के हेयरस्टाइल से लेकर उनके फुटवियर तक बेहद यूनिक थे। गजरे वाला हेयरस्टाइल छोड़ उन्होने इस ब्लैक आउटफिट के साथ साइड पार्टिशन वाला साइड बन कैरी किया। आंखों पर कैट आई चश्मा गले में डिजा़इनर नेक पीस और पैरों में डिज़ाइनर फुटवियर उनके लुक को कम्पलीट कर रहे थे।

इसे जरुर पढ़े-असल जिंदगी में भी एक नायका की तरह जीवन जीती हैं रेखा

rekha vidya balan dabboo ratnani calender launch

रेखा का ये ग्लैमरस लुक कुछ खास मौकों पर ही देखने को मिलता है। डब्बू रतनानी ना सिर्फ इनकी सेलिब्रिटीज़ के ग्लैमरस फोटोशूट करते हैं बल्कि सभी स्टार्स के साथ उनका पर्सनल कनेक्शन भी है। स्टाइल डीवा रेखा जैसी एवरग्रीन ब्यूटी हो या फिर कृति सनन जैसी यंगस्टर उनका लैंस जो ब्यूटी देखकर तस्वीरों में उतारता है वैसे हुनर इंडस्ट्री के कुछ एक ही फोटोग्राफर्स में है।

साल 2019 में डब्बू रतनानी का ये कैलेंडर लॉन्च बेहद खास रहा। इस बार टाइगर श्रॉफ, कियारा अडवानी, रेखा, विद्या बालन, कृति सनन जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स यहां पर नज़र आए।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP