Hartalika Teej 2024 Chunri Saree Designs: शादी के कई सालों बाद भी लाल-पीली चुनरी प्रिंट साड़ी में आप दिखेंगी नव्य-नवेली दुल्हन जैसी, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

हरतालिका तीज पर लाल-पीली चुनरी साड़ी पहन कर त्‍योहार पर आप सभी के आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं। इस लेख में साड़ी के कुछ डिजाइंस और उन्‍हें स्‍टाइल करने के तरीके बताएगा हैं। 

red yellow chunri print saree designs for hartalika teej  pic

तीज-त्‍योहारों की झड़ी लग चुकी है। रक्षाबंधन, कजरी तीज और जन्‍माष्‍टमी के बाद अब हरतालिका तीज का पर्व भी आ गया है। ऐसे में महिलाओं के पास एक के बाद एक ऐसे अवसर आ रहे हैं, जब उन्‍हें सजने-संवरने का मौका मिल रहा है। खासतौर पर नई-नई साड़ियां खरीदने और स्‍टाइल करने में उन्‍हें मजा आ रहा है। हम आपको पहले ही फेस्टिव मूड वाली साड़ी के कई डिजाइंस और प्रिंट्स दिखा चुके हैं। इस बार हम आपको हरतालिका तीज के लिए लाल और पीली चुनरी प्रिंट वाली साड़ी के कुछ ऐसे मनमोहक डिजाइंस दिखाएंगे कि आपको खुद को शॉपिंग करने से रोक नहीं पाएंगी। इतना ही नहीं, हम आपको इस तरह की साड़ी को ड्रेप करने और स्‍टाइल करने का तरीका भी बताएंगे।

saree designs chunri

लाल-पीली चुनरी प्रिंट साड़ी के डिजाइन

लाल और पीले रंग की चुनरी प्रिंट वाली साड़ियों में भारतीय परंपरा की अनोखी छाप मिलती है। इस तरह की साड़ी को राजस्थान में पीलिया कहा जाता है। किसी भी शुभ अवसर पर आप इसे पहन सकती हैं। इसमें आपको कई तरह के प्रिंट्स और पैटर्न्स मिल जाएंगे। चुनरी प्रिंट की साड़ियों में एक खास तरह का रिच और रॉयल लुक होता है। आप इसे किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं।

1. क्लासिक चुनरी प्रिंट साड़ी डिजाइन

क्लासिक चुनरी प्रिंट साड़ी में आमतौर पर पारंपरिक डिजाइन होती है और इस तरह की साड़ी आपको जॉर्जेट, शिफॉन और नायलॉन में मिल जाती है। लाल और पीले रंग के चुनरी प्रिंट आपकी साड़ी को बहुत ही खूबसूरत अंदाज देते हैं। इस तरह की साड़ी के बॉर्डर पर आपको गोल्डन लेस या फिर गोटा भी मिल जाएगा, जो साड़ी की सुंदरता में वैल्यू एड करेगा। आप इस तरह की साड़ी को किसी भी तीज-त्‍योहार और छोटे-मोटे समारोह में पहन सकती हैं।

2. मॉडर्न टच के साथ चुनरी प्रिंट साड़ी

आपको बाजार में मॉडर्न टच यदि आप एक आधुनिक लुक चाहती हैं, तो आपको बाजार में चुनरी प्रिंट वाली लेहंगा साड़ी, नेट के पल्लू वाली चुनरी साड़ी और फैंसी लेस वाली चुनरी प्रिंट साड़ी मिल जाएगी। इसे आप छोटे से छोटे और बड़े से बड़े अवसर पर कैरी कर सकती हैं।

“Embrace a unique and cultured l

3. शिफॉन लाल-पीली चुनरी प्रिंट साड़ी डिजाइन

इस तस्‍वीर में आप देख सकती हैं कि मॉडल ने बहुत खूबसूरत लाल और पीले रंग की चुनरी प्रिंट साड़ी पहनी है। इस तरह की साड़ी को पहन कर आप भी नई नवेली दुल्‍हन की तरह लगेगी। आपको बाजार में शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह के प्रिंट वाली साड़ियां मिल जाएंगी।

Red Yellow Saree Designs

साड़ी को कैसे करें ड्रेप

चुनरी प्रिंट साड़ी को आप कई तरह से ड्रेप कर सकती हैं। आप इस साड़ी को बेसिक अंदाज में उल्‍टे पल्‍लू की शोल्‍डर प्‍लेट्स, ओपन फॉल स्टाइल, लहंगा स्टाइल और सीधा पल्लू डालकर ड्रेप कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह की साड़ी के साथ आप एक सुंदर सा दुपट्टा एडिशनली ले सकती हैं। इससे आपका लुक और भी ज्‍यादा अच्‍छा लगता है। खासतौर पर आप जब हरतालिका तीज के लिए तैयार हों तो इस एक गोटेदार लाल दुपट्टा भी साड़ी के साथ ड्रेप करें। इसके अलावा, आप इसे एक अलग स्टाइल में भी पहन सकती हैं, जैसे कि, साड़ी के पल्लू को एक साइड से लपेटकर या ड्रेप करके एक नया लुक पा सकती हैं।

PRABHA   cdf f  ad bdabe x

स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्‍सेसरीज

चुनरी प्रिंट वाली साड़ी के साथ एक्‍सेसरीज का सही चयन आपकी साड़ी के लुक को और भी आकर्षक बना सकता है। लाल-पीली चुनरी प्रिंट साड़ी के साथ आप हैवी गोल्‍डन झुमका कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा मोती और कुंदन वर्क वाली ज्‍वेलरी भी आपके साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाएगी। आप चाहें तो साड़ी के साथ सुंदर सा कमरबंद भी पहन सकती हैं। वैसे बाजार में एथनिक लुक वाली बेल्‍ट्स भी आती हैं, जो दिखने में बहुत ट्रेडिशनल लगती हैं और आपके साड़ी लुक को इंहैंस भी करती हैं। इसके अलावा आप डिजाइनर और साड़ी से मैच करता हुआ क्‍लच बैग या पोटली बैग भी खरीद सकती हैं। इससे आपके साड़ी लुक को और भी ज्‍यादा अच्‍छा अंदाज मिल सकता है।

hartalika teej  saree pics designs

चुनरी प्रिंट साड़ी में मेकअप

मेकअप आपकी साड़ी के लुक को और भी निखारता है। लाल-पीली चुनरी प्रिंट वाली साड़ी के साथ आप हल्‍का मेकअप करें और लाल रंग की लिपस्टिक लगाएंगी तो आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक मिल जाएगा। इसके साथ ही स्टोन वाली बिंदी आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगी।

लो बजट चुनरी प्रिंट साड़ी की कीमत

अगर आप बजट में रहकर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपको चुनरी प्रिंट की साड़ी में बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ियों की शुरुआती कीमत 250 रुपये से होती है और यह 1500 रुपये तक में आपको बहुत ही ज्‍यादा सुंदर और डिजाइनर साड़ी बाजार में मिल सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप डिजाइनर ब्लाउज पहनेंगी, तो कोई कह नहीं सकता कि आपने सस्‍ती साड़ी पहनी है।

हरतालिका तीज की आप सभी को ढेरों शुभकामानाएं। इस पर्व पर अच्‍छी और खूबसूरत चुनरी प्रिंट साड़ी की तलाश आपको भी है, तो इस लेख को पढ़कर यह तलाश पूरी हो जाएगी। आप भी इस तरह की साड़ी बाजार से खरीद सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। अगर आपको इसी तरह के साड़ी डिजाइंस देखने और उन्‍हें स्‍टाइल करने का तरीका जानना है तो हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- karagiri, flipkart,leemboodi,geroojaipur, vishalprints

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP