Kajari Teej 2024 Red Saree Looks:लाल साड़ी के इन डिजाइंस में आप फिर से दिख सकती हैं नई दुल्‍हन, स्‍टाइल टिप्‍स जानें

लाल रंग की साड़ी में बहुत सारे डिजाइंस और पैटर्न आपको मिल जाएंगे। कुछ लुक्‍स आप इस लेख में देख सकती हैं और रीक्रिएट करा सकती हैं। 

red saree looks for sawan  kajari teej pic

कजरी तीज आने ही वाली है और जो महिलाएं इस पर्व को मनाती हैं, उन्‍होंने तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी। अब तो कजरी तीज के त्‍योहार पर भी करवा चौथ की तरह महिलाएं खूब सजती संवरती हैं और नई नवेली दुल्‍हन की तरह श्रृंगार करती हैं। इस त्‍योहार पर अगर आप अपने लिए नई साड़ी खरीदने के लिए सोच रही हैं, तो लाल रंग की साड़ी आपको बहुत ही अच्‍छा लुक दे सकती है। बाजार में आपको लाल रंग की साड़ी में बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे। अगर आप सेलिब्रिटी जैसा लुक चाहती हैं, तो आप लेख में दिखाए गए रेड साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

red saree for kajari teej

गोल्‍डन जरी वर्क वाली लाल साड़ी

इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित ने लाल रंग की साड़ी पहनी। इस साड़ी पर हैवी जरी वर्क किया गया है। पहले के समय में जरी का काम सोने के तार से किया जाता था, मगर अब सोने का पानी चढ़े तारों से यह एंब्रॉयडरी की जाती है। जरी का काम हमेशा से ही फैशन इंडस्‍ट्री में लोकप्रिय रहा है। अब इसमें भी नई तकनीकों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। जरी के साथ कुंदन और मोतियों का और भी ज्‍यादा खूबसूरत लगता है। बाजार में आपको इस वर्क कॉम्बिनेशन में बहुत सारी साडि़यां मिल जाएंगी। यह त्‍योहारों, पार्टी और उत्‍सव में बहुत अच्‍छी लगती है। आप कजारी तीज में इस तरह की साड़ी पहन बिल्‍कल नई नवेली दुल्‍हन जैसा लुक पा सकती हैं।

स्‍टाइल टिप्‍स- इस तरह की साड़ी को आप सीधे पल्‍लू में ड्रेप कर सकती हैं और स्‍टाइल करने के लिए कॉम्प्लीमेंट करता हुआ कोई दुपट्टा भी आप कैरी कर सकती हैं।

मेकअप टिप्‍स- इस तरह की साड़ी के साथ आप लाइट सटल मेकअप करें।

ज्‍वेलरी टिप्‍स- गोल्डन लाइट चोकर और ब्रॉड लुक वाले इयररिंग आपके इस साड़ी लुक के साथ बहुत अच्‍छे लगेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- Saree Draping Tips: केवल 5 मिनट में ड्रेप करें ऑर्गेंजा साड़ी, जानें टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स

red saree looks for sawan

लाइट वेट कस्‍टम रेड साड़ी

इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने कस्‍टम मेड साड़ी कैरी की हुई है। इस तरह की साड़ी आपको किसी अच्‍छे शोरूम में भी मिल जाएगी। आप चाहें तो किसी अच्‍छे डिजाइनर से इस तरह की साड़ी अपने लिए बनवा भी सकती हैं। कढ़ाईदार पल्‍लू के साथ प्रिंटेड या प्‍लेन कपड़े को जुड़वा कर साड़ी तैयार करा सकती हैं। इसके साथ आप स्‍टाइलिश ब्‍लाउज कैरी करके और भी ज्‍यादा ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।

स्‍टाइल टिप्‍स- आप इसे सिंपल लोअर प्‍लेट्स बनाकर ड्रेप नहीं करना चाहती हैं, तो स्पाइरल ड्रेप बना सकती हैं या फिर पल्‍लू को गले में रैप कर सकती हैं।

मेकअप टिप्‍स- इस तरह की साड़ी के साथ आप लाइट मेकअप और डार्क लिपस्टिक लगा कर अपने लुक और भी ज्‍यादा बेहतरीन बना सकती हैं।

ज्वेलरी टिप्‍स- हैवी फैशन इयररिंग्स पहन कर आप अपने साड़ी लुक को स्‍टाइलिश अंदाज दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Chunri Print Saree Designs: सावन में चुनरी प्रिंट साड़ी के ये डिजाइंस आपको नई दुल्हन जैसा देंगे लुक

best red saree designs

डिजाइनर रेड सिल्‍क साड़ी

सिल्‍क साड़ी को आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस ने लाल रंग की हैवी सिल्‍क साड़ी को ट्रेडिशनल अंदाज में ड्रेपि यिका हुआ है। बाजार में आपको लाल रंग की सिल्‍क साड़ी में एक से बढ़कर एक डिजाइंस देखने को मिलेंगे अगर आप लाइट वेट सिल्‍क साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इसमें भी आपको बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे। बाजार में अब वर्क वाली सिल्‍क साड़ी भी आ रही हैं, जो आपको भीड़ से हटकर अंदाज दे सकती हैं

स्‍टाइल टिप्‍स- आप सिल्‍क साड़ी को उल्‍टे और सीधे दोनों तरह के पल्‍लू के साथ ड्रेप कर सकती हैं और ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप साड़ी के साथ कमरबंद भी बांध सकती हैं।

मेकअप टिप्‍स- इस तरह की साड़ी के साथ आप थोड़ा ग्‍लॉसी मेकअप कर सकती हैं।

ज्‍वेलरी टिप्‍स- ट्रेडिशनल गोल्‍डन ज्‍वेलरी इस तरह की साड़ी के साथ बहुत ज्‍यादा अच्‍छी लगती है।

celebrity inspired red saree looks

सिंपल रेड साटन साड़ी विद डिजाइन ब्‍लाउज

इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस श्रद्ध कपूर ने साटन के कपड़े की सिंपल साड़ी पहनी है, जिस पर पतला सा गोल्डन बॉर्डर लगा है और पल्लू पर एक्‍स्‍ट्रा फैब्रिक से डिटेलिंग की गई है। इस तरह की फैशनेबल साड़ी आप भी त्योहार पर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप हैवी डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर आपके संपर्क में कोई अच्‍छा लोकल डिजाइनर या टेलर है, तो हू-ब-हू ऐसी साड़ी आप अपने लिए रीक्रिए करा सकती हैं। इतना ही नहीं, आप गोल्‍डन टेजल्‍स भी इस तरह की साड़ी में लगवा सकती हैं।

स्‍टाइल टिप्‍स- आप इस तरह की साड़ी को ओपन पल्‍लू स्‍टाइल में कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इस तरह की साड़ी के पल्‍लू को काउल स्‍टाइल में डाल सकती हैं।

मेकअप टिप्‍स- इस तरह की साड़ी के साथ आप स्‍मोकी आई और ग्लिटर वाला मेकअप कर सकती हैं।

ज्‍वेलरी टिप्‍स- लाइटवेट गोल्‍डन ज्‍वेलरी सेट इस तरह की साड़ी के साथ काफी अच्‍छा लगेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP