Rakshabandhan 2024 Red Choori Designs: शादी के बाद पहले रक्षाबंधन पर पहने लाल चूड़ियों के ये सूट, देखें डिजाइंस

शादी के बाद पहले रक्षाबंधन पर इन खूबसूरत लाल चूड़ियों के डिजाइंस से पाएं एक पारंपरिक और स्टाइलिश लुक। यहां देखें चुनिंदा और फैशनेबल लाल चूड़ियों के डिजाइंस, जो रक्षाबंधन पर आपकी खूबसूरती को और भी निखारेंगे।

red chooriyan bangles designs for rakshabandhan  pictures

शादी के बाद पड़ने वाला हर छोटा-बड़ा त्‍योहार विशेष होता है। खासतौर पर जो त्‍योहार शादी के बाद पीहर में मनाए जाते हैं, उनका महत्‍व ही बढ़ जाता है। रक्षाबंधन का पर्व भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। शादी के बाद पहली बार जब बहन अपने भाई को राखी बांधने मायके पहुंचती है, तो यह अवसर उसके लिए बहुत ही खास होता है। सज-धज कर त्योहार मनाने के लिए मायके जाने में अलग ही मजा आता है। मगर औरत का श्रृंगार तब तक पूरा नहीं होता है, जब तक हाथों में खूबसूरत चूड़ियां न पहन ली जाएं। ऐसे में आज हम आपको लाल चूड़ियों के कुछ सेट दिखाएंगे, जिन्‍हें आप हैवी, लाइट या डिजाइनर किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Some gorgeous bridal chudas Available at leshyaDm us or Whatsapp on #leshya#chuda#bride#dhulan#punjabi#chudalovers #bangles

कुंदन के कड़े और लाल चूड़ियां

कुंदन का काम आउटफिट से लेकर ज्‍वेलरी तक सभी में खूब पसंद किया जाता है। अगर आप लाल रंग की सिंपल कांच की चूड़ियां पहन रही हैं,तो उसके साथ आप कुंदन वाले सिंपल कड़े भी पहन लेंगी तो भी बहुत अच्‍छा सेट तैयार हो जाएगा। कुंदन के कड़े और लाल चूड़ियों का कॉम्बिनेशन बहुत ही सुंदर लगता है। यह आपको बहुत ही एलिगेंट अंदाज देता है। आप इसे केवल एथनिक ही नहीं बल्कि वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी पहन सकती हैं।

कीमत- बाजार में आपको 50 रुपये दर्जन में अच्छी कांच की चूड़ियां मिल जाएंगी, वहीं कुंदन के कड़े भी आपको 250 रुपये जोड़ा मिल जाएंगे। अगर आपको एक खूबसूरत सेट तैयार करवाना है, 4 दर्जन लाल चूड़ियों के साथ 4 कुंदन के कड़े लें।

#website Link In Bio   Premium Quality   Lowest Price Guaranteed  bcc  Handcrafted With   #bangles #jewellery #kaliras #chuda #marwadi #oxidisedjewellery #kundan #polki #pachikundan #wedding #indianwed ()

जड़ाऊ कड़े और लाल चूड़ियां

जड़ाऊ ज्वेलरी बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है, मगर इसका पूरा सेट पहनने की जगह आप केवल लाल चूड़ियों के साथ कड़े पहन लेंगी तो भी आपका लुक बहुत अच्छा आएगा। बाजार में आपको जड़ाऊ कडों में एक से बढ़कर एक वेराइटी मिल जाएगी। आप जड़ाऊ कड़ों में जरकन, मोती और प्रेशियस स्‍टोन की कॉपी वाले पत्थरों से सजे कड़े खरीद सकती हैं। इसमें आपको हैवी और लाइट, हर वेट के कड़े मिल जाएंगे। आप इन्‍हें सिंपल कांच की चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो कांच की जगह मेटल की लाल चूड़ियों के साथ इन्‍हें पहनकर एक सेट तैयार कर सकती हैं। इसमें आपको लटकन वाली चूड़ियां और कड़े दोनों ही मिल जाएंगे। इन्‍हें आप हैवी या लाइट किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।कीमत- बाजार में आपको 100 रुपये से लेकर 250 रुपये में दर्जन भर मेटल की चूड़ियां मिल जाएंगी। वहीं जड़ाऊ कड़े आपको 500 रुपये जोड़े से 1000-1200 रुपये जोड़े तक मिल जाएंगे।

Beautiful rajwadi set Reseller and wholesaler can contact Follow us @wedding chuda .#weddinginspiration #weddingbangles #weddingchuda #worldwideshipping #wedding chuda #rajwadibangles #redbangles

मल्टी कलर स्‍टोन वर्क वाले कड़े और लाल चूड़ियां

मल्‍टीकलर स्‍टोन वर्क वाले कड़ों के साथ भी सिंपल लाल चूड़ियां दिखने में बहुत ज्‍यादा खूबसूरत लगती हैं। इस तरह की चूड़ियों के साथ आप मल्टी कलर स्टोन वर्क वाली चूड़ियां भी पहन सकती हैं। इससे आपका सेट बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा। आल लाल के साथ अन्‍य किसी रंग की चूड़ियां भी इसके साथ मिक्‍स कर सकती हैं। इस तरह का सेट आप साड़ी, सलवार कमीज, लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

कीमत- आपको वेलवेट वाली लाल चूड़ियां बाजार में 100 रुपये दर्जन मिल जाएंगी, वहीं आपको मल्टी कलर स्‍टोन वाले कड़े 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगे। आप 2 दर्जन चूड़ियों के साथ 2 जोड़ी कड़े खरीद कर यह सेट तैयार कर सकती हैं।

www.Leshya.com ..For all your bangle needs #bangles #banglesbyleshya #leshya

रजवाड़ा स्‍टाइल कड़े और लाल चूड़ियां

अगर आपको हैवी और डिजाइनर चूड़ी सेट पहनने के मन है तो आप किसी भी सिंपल रेड आउटफिट के साथ रजवाड़ा स्‍टाइल कड़े और लाल चूड़ियों को मिक्‍स मैच करके पहन सकती हैं। यह दिखने में बहुत ही सुंदर लगता है। इसकी खूबसूरती दबे नहीं इसके लिए आप बहुत हैवी और डिजाइनर आउटफिट इसके साथ न पहनें। आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि इस तरह के कड़ों के साथ सिंपल मेटल की लाल चूड़ियों का ही चुनाव करें।

कीमत- इस तरह के सेट आपको बाजार में बने-बनाए भी मिल जाएंगे और आप चाहें तो खुद भी इन्‍हें कस्टमाइज करा सकती हैं। यह आपको 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये के बीच में मिलेंगे।

 ~ Fancy Bridal Bangle Set ~~ This beautiful design is now available in all sizes and rich colours. It is triple  Jhumki design with fine kundan and bead latkans assembled with velvet Metal BanglesTo custo

जरकन वर्क वाले कड़े और लाल चूड़ियां

जरकन वर्क वाले कड़ों के साथ लाल चूड़ियां भी एक अच्‍छा कॉम्बिनेशन बनाती हैं। इस तरह का सेट आपको बाजार में बना-बनाया भी मिल जाएगा और आप इसे अपनी ड्रेस के अनुसार कस्टमाइज भी करा सकती हैं। यह दिखने में हैवी लगता है, मगर लाइटवेट होता है। हां, जरकन का काम महंगा होता है, इसलिए आपको इस तरह के सेट के लिए थोड़े ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे।

कीमत- जरकन वाले कड़े आपको 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में मिल जाएंगे। आप इस तरह के सेट के साथ मेटल की चूड़ियां ही पहने, तो यह ज्‍यादा अच्‍छी लगेंगी।

इस तरह, कुंदन के कड़े, जड़ाऊ कड़े, मल्टी कलर स्टोन वर्क वाले कड़े, राजवाड़ा स्टाइल कड़े, जरकन वर्क वाले कड़े, अनकट डायमंड लुक वाले कड़े, और गोल्डन स्पार्कल वाली लाल चूड़ियों के साथ मोती वाले कड़े सभी एक से बढ़कर एक विकल्प हैं। ये सभी कड़े और चूड़ियां आपकी खूबसूरती को बढ़ाने और आपके लुक को और भी अनोखा बनाने के लिए परफेक्ट हैं। आप इन्हें किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं और यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि आप हमेशा खूबसूरत और स्टाइलिश दिखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP