ईद के मौके पर हर कोई खास नजर आना चाहता हैं लेकिन कई महिलाएं हैं जो इस खास मौके पर अपने आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज्ड रहती हैं। महिलाएं चाहती हैं वो ऐसा आउटफिट पहने जिसमें वो स्टाइलिश नजर आये साथ ही इस ये आउटफिट कंफर्टेबल भी हो। वहीं अगर आप भी कन्फ्यूज्ड हैं कि इस मौके पर किस तरह का आउटफिट पहने तो आप एक्ट्रेस दीया मिर्जा के लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट के दिखाएंगे जिन्हें आप ईद जैसे खास मौके पर वियर कर सकती हैं।
अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस मौके पर अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इस एक अनारकली सूट पहना हैं। ये फ्लारेड फ्रॉक स्टाइल कुर्ता रेड कलर में हैं और इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी सुन्दर लग रही हैं। वहीं इस तरह के आउटफिट को आप भी खास मौकों पर पहन सकती हैं। वहीं इस आउटफिट के साथ आप मिड हील्स और बालों को चोटी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : बैली फैट छुपाने के लिए पहनें ये ड्रेसेस, देखें डिजाइन
इस तरह का लहंगा भी खास मौके पर पहन सकते हैं। अगर आप कुछ लाइट कलर या यूनिक कलर में कुछ खोज रही हैं तो आप पीच कलर के इस लहंगे का चुनाव कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने जो लहंगा पहना है वो पीच कलर में हलफ स्लीव्स में है साथ ही लहंगे के बॉर्डर पर कढ़ाई की गयी हैं और इस वजह से ये लहंगा काफी यूनिक लग रहा है। वहीं एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ कुंदन की ज्वेलरी वियर की है। इस तरह का आउटफिट आप किसी डिजाइनर की मदद से बनावा सकती हैं। वहीं बाजार में भी इस तरह के आउटफिट आपको कई सारे ऑप्शन में मिल जाएंगे।
इस भी पढ़ें : आखिर एक्ट्रेसेस बिना ब्रा पहने कैसे पहनती हैं बैकलेस ब्लाउज? जानें इनसे जुड़े फैशन हैक्स
अगर आप सिंपल और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का सूट वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने रजवाड़ी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला सूट पहना हैं। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने ओलिव दुप्पटा जो फुल स्लीव्स में हैं। वहीं एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ गोल्डन ज्वेलरी और गुलाब के फूलों की मदद से बालों को बन हेयर स्टाइल किया है। वहीं इस तरह का आउटफिट आप भी बाजार से या ऑनलाइन खरीद सकती हैं और खास मौकों पर पहन सकती हैं।
अगर आपको आउटफिट पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit : Instagram (Dia Mirza)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।