सुंदर दिखना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब आउटफिट को सर्च करने की बात आती है, तो हम अक्सर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लुक्स की फोटोस को सर्च करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके लुक से एक आईडिया मिल जाता है कि कौन सा फैशन ट्रेंड सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इनमें से एक है साड़ी इसका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है रश्मिका मंदाना अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान कई सारी अलग-अलग साड़ी स्टाइल करती हुईं नजर आईं हैं। उनके कई सारे लुक ऐसे थे जो आप हर इवेंट के लिए ट्राई कर सकती हैं चलिए आपको बताते हैं किस तरीके की साड़ी इन्होंने स्टाइल की और आप इसे कैसे भी क्रिएट कर सकती हैं।
रश्मिका मंदाना का ब्लैक साड़ी लुक
View this post on Instagram
स्टाइलिश लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए रश्मिका मंदाना के ब्लैक साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं इसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी को वियर किया है, जिसे अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है। इस साड़ी को शिफॉन फैब्रिक के साथ तैयार किया गया है। वहीं इसके ब्लाउज को भी स्टाइलिश लुक देने के लिए फ्लावर डिजाइन से आगे के एरिया को क्रिएट किया गया है। इसमें रश्मिका मंदाना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है आप चाहें तो फैब्रिक लेकर इस तरीके की साड़ी को डिजाइन कर सकती हैं और किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।
रश्मिका मंदाना का ग्रीन साड़ी लुक
View this post on Instagram
अगर आपको कुछ ब्राइट कलर ट्राई करना है, तो आप रश्मिका मंदाना के ग्रीन साड़ी लुक को ट्राई कर सकते हैं, इसे भी उन्होंने अपने फिल्म इवेंट के दौरान स्टाइल किया था। साड़ी प्लेन है जिसे साटन फैब्रिक के साथ तैयार किया गया है। वहीं इसके ब्लाउज को थोड़ा सा सीक्वेंस वर्क के साथ रेडी किया है, ताकि साड़ी और भी खूबसूरत लगे। इसके साथ ही स्टोन वर्क ग्रीन ज्वेलरी को वियर की है और मेकअप लुक, हेयर स्टाइल सिंपल रखा है। आप इस तरीके की साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में इस तरीके की साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी जिसे आप अपने फैमिली फंक्शन में भी वियर कर सकती हैं।
रश्मिका मंदाना का मैरून साड़ी लुक
View this post on Instagram
शिफॉन फैब्रिक आजकल काफी ट्रेंड में इसलिए सेलिब्रिटीज भी इस फैब्रिक से बनी साड़ियों को स्टाइल करते नजर आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना ने इस फोटो में शिफॉन की मैरून कलर की साड़ी को स्टाइल किया है जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस साड़ी में बॉर्डर के साथ बेहद खूबसूरत डिटेलिंग का काम किया गया है। वहीं गोटे को पल्लू में अटैच किया है। ब्लाउज को सिंपल रखा है, ताकि साड़ी ज्यादा हैवी नजर न आए। आप भी इस तरीके की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं या सिंपल साड़ी खरीदकर बॉर्डर और गोटा वर्क का डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Organza Saree Designs:1000 रुपये की सिंपल साड़ी को आप भी बना सकती हैं डिजाइनर, जानें कुछ आसान तरीके
रश्मिका मंदाना के ऐसे कई सारे साड़ी लुक हैं जिन्हें आप किसी भी फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकते हैं। इसमें आप भी खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही, आपको एक्ट्रेस के लुक से एक आईडिया मिल जाएगा कौन सा फैशन ट्रेंड चल रहा है। इसकी वजह से आपको ज्यादा चीज सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram/ Rashmika Mandana
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों