herzindagi
image

Rashmika Mandana Saree Look: रश्मिका मंदाना के स्टाइलिश साड़ी लुक हर इवेंट के लिए हैं बेस्ट, ऐसे करें रीक्रिएट

साड़ी में स्टाइलिश लुक क्रिएट करना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप सही कलर और डिजाइन वाली साड़ी को चूज करें। जिसे वियर करके आप अच्छी नजर आएंगी।
Editorial
Updated:- 2024-12-26, 19:53 IST

सुंदर दिखना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब आउटफिट को सर्च करने की बात आती है, तो हम अक्सर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लुक्स की फोटोस को सर्च करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके लुक से एक आईडिया मिल जाता है कि कौन सा फैशन ट्रेंड सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इनमें से एक है साड़ी इसका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है रश्मिका मंदाना अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान कई सारी अलग-अलग साड़ी स्टाइल करती हुईं नजर आईं हैं। उनके कई सारे लुक ऐसे थे जो आप हर इवेंट के लिए ट्राई कर सकती हैं चलिए आपको बताते हैं किस तरीके की साड़ी इन्होंने स्टाइल की और आप इसे कैसे भी क्रिएट कर सकती हैं।

रश्मिका मंदाना का ब्लैक साड़ी लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amit Aggarwal (@amitaggarwalofficial)

स्टाइलिश लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए रश्मिका मंदाना के ब्लैक साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं इसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी को वियर किया है, जिसे अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है। इस साड़ी को शिफॉन फैब्रिक के साथ तैयार किया गया है। वहीं इसके ब्लाउज को भी स्टाइलिश लुक देने के लिए फ्लावर डिजाइन से आगे के एरिया को क्रिएट किया गया है। इसमें रश्मिका मंदाना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है आप चाहें तो फैब्रिक लेकर इस तरीके की साड़ी को डिजाइन कर सकती हैं और किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

रश्मिका मंदाना का ग्रीन साड़ी लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

अगर आपको कुछ ब्राइट कलर ट्राई करना है, तो आप रश्मिका मंदाना के ग्रीन साड़ी लुक को ट्राई कर सकते हैं, इसे भी उन्होंने अपने फिल्म इवेंट के दौरान स्टाइल किया था। साड़ी प्लेन है जिसे साटन फैब्रिक के साथ तैयार किया गया है। वहीं इसके ब्लाउज को थोड़ा सा सीक्वेंस वर्क के साथ रेडी किया है, ताकि साड़ी और भी खूबसूरत लगे। इसके साथ ही स्टोन वर्क ग्रीन ज्वेलरी को वियर की है और मेकअप लुक, हेयर स्टाइल सिंपल रखा है। आप इस तरीके की साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में इस तरीके की साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी जिसे आप अपने फैमिली फंक्शन में भी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Full Sleeves Deep Neck Blouse Designs: सिंपल साड़ी और लहंगों को देना है स्मार्ट टच, आज ही टेलर से बनवा लें ऐसे फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज

रश्मिका मंदाना का मैरून साड़ी लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

शिफॉन फैब्रिक आजकल काफी ट्रेंड में इसलिए सेलिब्रिटीज भी इस फैब्रिक से बनी साड़ियों को स्टाइल करते नजर आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना ने इस फोटो में शिफॉन की मैरून कलर की साड़ी को स्टाइल किया है जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस साड़ी में बॉर्डर के साथ बेहद खूबसूरत डिटेलिंग का काम किया गया है। वहीं गोटे को पल्लू में अटैच किया है। ब्लाउज को सिंपल रखा है, ताकि साड़ी ज्यादा हैवी नजर न आए। आप भी इस तरीके की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं या सिंपल साड़ी खरीदकर बॉर्डर और गोटा वर्क का डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Organza Saree Designs:1000 रुपये की सिंपल साड़ी को आप भी बना सकती हैं डिजाइनर, जानें कुछ आसान तरीके 

रश्मिका मंदाना के ऐसे कई सारे साड़ी लुक हैं जिन्हें आप किसी भी फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकते हैं। इसमें आप भी खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही, आपको एक्ट्रेस के लुक से एक आईडिया मिल जाएगा कौन सा फैशन ट्रेंड चल रहा है। इसकी वजह से आपको ज्यादा चीज सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram/ Rashmika Mandana

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।