Style Tips: 40 की उम्र में स्टाइलिश साड़ी लुक पाने के लिए बोल्‍ड नेकलेस का करें चुनाव , ये 5 टिप्‍स आएंगे बेहद काम

साड़ी के लुक को निखारने के लिए बोल्ड नेकपीस डिजाइन और स्टाइल टिप्स जानें। यह लेख पढ़ें और जानें कि कैसे स्टेटमेंट नेकलेस, चोकर और लेयर्ड ज्वेलरी के साथ पारंपरिक और आधुनिक साड़ी स्टाइल को खास बनाया जा सकता है।
image

40 की उम्र के बाद महिलाओं के लिए यह तय करना कभी-कभी चुनौतीपूर्ण हो सकता है कि साड़ी के साथ कौन-सी ज्वेलरी पहनी जाए, जो न केवल उन्‍हें साड़ी में स्टाइलिश दिखाए बल्कि उसे पहनने के बाद उम्र भी कम नजर आए। सही ज्वेलरी आपके लुक में एक नया आकर्षण जोड़ सकती है और आपको हर मौके पर खास बना सकती है। अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं और अपने स्टाइल को बेहतर बनाना चाहती हैं, तो हम यहां आपके लिए 5 ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके साड़ी लुक को और भी निखार देंगे। खासतौर पर बोल्ड नेकपीस का सही चयन आपके लुक को बेहद खास बना सकता है।

1. ब्लैक साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी

bold neckpiece designs for saree

ब्लैक साड़ी का आकर्षण हमेशा से हर महिला को अपनी ओर खींचता रहा है। यह एक ऐसा रंग है, जो हर मौके पर क्लासी और ग्रेसफुल लगता है। ब्लैक साड़ी को और भी शानदार बनाने के लिए आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। खासतौर पर बड़े और बोल्ड डिजाइंस वाले ऑक्सीडाइज्ड नेकपीस आपके लुक को बेहद खास बना देंगे। यह लुक न केवल ट्रेडिशनल दिखेगा बल्कि आपको मॉडर्न टच भी देगा। इसे आप हल्के मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर कर सकती हैं।

2. शिफॉन साड़ी के साथ मल्टीकलर मोतियों का हार

statement necklaces for saree looks

शिफॉन साड़ियां अपने लाइटवेट और एलीगेंट लुक के लिए जानी जाती हैं। यदि आप शिफॉन साड़ी पहन रही हैं, तो मल्टीकलर मोतियों से बना बोल्ड हार एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह आपके लुक में एक शानदार रॉयल अंदाज जोड़ता है। इस प्रकार का नेकपीस हल्की साड़ियों के साथ परफेक्ट लगता है और आपकी उम्र को कम दिखाने में मदद करता है। साथ ही, यह फेस्टिव सीजन या डे टाइम फंक्शन के लिए भी एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है।

3. हैवी सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन रानी हार

traditional jewelry for sarees

सिल्क साड़ी का एक अलग ही आकर्षण होता है। इसे खास मौकों पर पहनने पर आपके लुक में एक अलग ही चमक आती है। अगर आपके पास कोई भारी बनारसी या कांजीवरम सिल्क साड़ी है, तो इसके साथ गोल्डन रानी हार ट्राई करें। यह एक क्लासिक ज्वेलरी स्टाइल है, जो सदियों से महिलाओं के बीच लोकप्रिय है। रानी हार का बोल्ड और रिच लुक आपकी सिल्क साड़ी के साथ परफेक्ट मेल खाता है। इसे आप ट्रेडिशनल मेकअप और गजरे के साथ पेयर कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-गाजियाबाद के इस बाजार से करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की शॉपिंग, सस्ते में मिलेंगे अच्छे डिजाइन

4. गोल्डन साड़ी के साथ एमरल्ड चोकर हार

choker designs for sarees

गोल्डन साड़ी अपने आप में ही काफी ग्लैमरस और रिच दिखती है। इसे और भी खास बनाने के लिए आप एमरल्ड चोकर हार पहन सकती हैं। गहरे हरे रंग का यह बोल्ड नेकपीस आपकी साड़ी के साथ एक शानदार मेल बनाता है। यह लुक शादी या रिसेप्शन जैसे भव्य मौकों के लिए परफेक्ट है। एमरल्ड चोकर के साथ न्यूड मेकअप और ओपन हेयरस्टाइल आपके लुक को और भी खास बना सकते हैं।

5. चिकनकारी साड़ी के साथ चोकर और लॉन्ग हार का कॉम्बिनेशन

layered jewelry for sarees

चिकनकारी साड़ी का अपना एक अलग ही ग्रेस होता है। यह हल्की, सिंपल और बेहद एलीगेंट लगती है। इस प्रकार की साड़ी के साथ आप चोकर और लॉन्ग हार का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। यह लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिश्रण है। चोकर हार आपके गले को एक बोल्ड लुक देगा, जबकि लॉन्ग हार पूरे लुक को बैलेंस करेगा। यह कॉम्बिनेशन खासतौर पर पार्टी या फेस्टिवल लुक के लिए परफेक्ट है।

कुछ और जरूरी टिप्स:

  • नेकलेस का चयन करते समय अपने चेहरे के आकार का भी ध्यान रखें। गोल चेहरे के लिए लंबी ज्वेलरी बेहतर होती है, जबकि पतले चेहरे के लिए चोकर हार उपयुक्त है।
  • अपनी साड़ी के पैटर्न और फैब्रिक के अनुसार ज्वेलरी चुनें। हैवी वर्क वाली साड़ियों के साथ हल्के नेकपीस और सिंपल साड़ियों के साथ बोल्ड ज्वेलरी अच्छी लगती है।
  • अपने मेकअप और हेयरस्टाइल को ज्वेलरी और साड़ी के अनुसार बैलेंस करें।
  • 40 की उम्र में सादगी में सुंदरता झलकती है। बहुत ज्यादा भारी ज्वेलरी न पहनें, इससे लुक भद्दा लग सकता है।

इन 5 टिप्स के साथ आप अपनी साड़ी को नए और स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर सकती हैं। बोल्ड नेकलेस के सही चुनाव से आप अपने लुक को न केवल खास बना सकती हैं, बल्कि हर किसी का ध्यान भी अपनी ओर खींच सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP