पार्टी के लिए अगर आप लाइटवेट साड़ी में कोई ऑप्शन तलाश रही हैं, तो बाजार में आपको शिफॉन साड़ी में शानदार वेराइटी देखने को मिल जाएगी। बेस्ट बात तो यह है कि आपको बाजार में मात्र 300 रुपये से 500 रुपये के बीच में ही इतनी अच्छी शिफॉन साड़ी मिल जाएगी। इतने कम कीमत वाली साड़ी को आप तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इसे पार्टी में भी पहन कर जा सकती हैं। चलिए हम इस लेख में आपको कुछ स्टाइल टिप्स देंगे, जो आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।
1. सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइंस
साड़ी का लुक उसके ब्लाउज डिजाइन पर काफी हद तक टिका होता है । अगर आपको साधारण से साधारण साड़ी में बेहतरीन लुक चाहिए तो आपको सबसे ज्यादा फोकस उसके ब्लाउज लुक पर करना चाहिए। अगर आप एक सिंपल शिफॉन साड़ी पहन रही हैं, तो आप इसे एक स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर अप कर सकती हैं। चलिए हम आपको कुछ डिजाइंस दिखाते हैं और स्टाइल टिप्स देते हैं।
स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज:
बैकलेस ब्लाउज न केवल आपको एक आकर्षक लुक देगा, बल्कि आपके ट्रेडिशनल अंदाज को मॉडर्न टच भी देगा। बैकलेस ब्लाउज में भी आपको एक नहीं कई वेराइटी मिल जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-5 Dori Blouse Designs: ब्लाउज की बैक को आकर्षक लुक देने के लिए सुंदर-सी डोरी लगवाएं, देखें डिजाइंस
हैंडवर्क या एम्ब्रॉइडरी वाले ब्लाउज :
अगर आपका सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ हैंड वर्क या एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज कैरी करेंगी तो आपको बहुत ही गजब का साड़ी लुक मिलेगा। इस तरह का ब्लाउज आप किसी अच्छे टेलर स्टिच करा सकती हैं या आप बाजार से रेडिमेड भी खरीद सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में ट्रेंडी स्लीव्ज डिजाइंस भी आपके लुक को पूरा बदल देंगी।
पफ स्लीव्स:
पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज बहुत ट्रेंडी लगते हैं और शिफॉन साड़ी को एथनिक के साथ ही फंकी अंदाज भी देते हैं। आप इस तरह के ब्लाउज के साथ हल्की से हल्की शिफॉन साड़ी को कैरी कर सकती हैं और फंकी लुक पा सकती हैं।
2. शिफॉन साड़ी के साथ कैरी करें फैंसी ज्वेलरी
एक सिंपल शिफॉन साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए सही ज्वेलरी का चुनाव बहुत जरूरी है। इसके साथ आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं-
- बड़े झुमके: लंबे झुमके आपके चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक बनाएंगे। ये पार्टी के अवसर पर आपके लुक को एक अलग ही अंदाज देंगे।
- चोकर नेकलेस: एक खूबसूरत चोकर नेकलेस आपके गले की शोभा बढ़ाएगा और इसे पहनकर आपका लुक बेहद फैंसी हो जाएगा।
- कफ बैंड: कफ बैंड या कड़ा आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ाएगा, खासकर जब आप अपनी शिफॉन साड़ी के साथ इसे पहनेंगी।

3. सिंपल शिफॉन साड़ी के नए डिजाइन
जब आप शिफॉन साड़ी का चयन करें, तो इसमें आए नई डिजाइन और पैटर्न्स पर विशेष ध्यान दें। इस समय मार्केट में शिफॉन साड़ी के जो लेटेस्ट डिजाइंस चलन में हैं, उनके बारे में जान लें-
- जियॉग्राफिकल पैटर्न: जियॉग्राफिकल पैटर्न वाली शिफॉन साड़ी पहनने से आपको एक ट्रेंडी लुक मिलेगा।
- फ्लोरल प्रिंट्स: फ्लोरल प्रिंट्स हमेशा ताजगी का एहसास देते हैं। इस प्रिंट और पैटर्न वाली साड़ी आपको फेमिनिन टच देगी।
- ओम्ब्रे शेड्स: जब से आलिया भट्ट ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में ओम्ब्रे रंगों वाली शिफॉन साड़ी पहनी है, तब से महिलाओं के मध्य यह काफी लोकप्रिय हो गई है। ग्रेसफुल लुक के लिए आप इस साड़ी को भी अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं।

4. शिफॉन साड़ी को ड्रेप करने के स्टाइलिश अंदाज
साड़ी को खूबसूरती के साथ ड्रेप करना भी एक कला है। सही ड्रेपिंग स्टाइल से आप अपनी शिफॉन साड़ी को और भी खूबसूरत अंदाज दे सकती हैं। यहां कुछ तरीके बताए गए हैं-
- नैरो प्लेट्स ड्रेपिंग - इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग में आप लोअर और शोल्डर दोनों में मल्टिपल प्लेट्स बनाती हैं। यह ड्रेपिंग स्टाइल स्लिम महिलाओं पर ज्यादा अच्छा लगता है।
- ओपन फॉल स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग - इस तरह की साड़ी में आपको पल्लू को ओपन फॉल स्टाइल में शोल्डर पर डालना होगा। साड़ी ड्रेपिंग का यह तरीका आपको बहुत ही ग्लैमसर अंदाज देता है।
- पल्लू डाउन ड्रेपिंग स्टाइल- अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ साड़ी के पल्लू में प्लेट्स बनाकर आप उसे शोल्डर पर पिनअप करने के स्थान पर आर्म्स पर पल्लू को कैरी करें।

5. मेकअप के अंदाज को बदलें
एक अच्छे मेकअप के बिना किसी भी लुक की खूबसूरती अधूरी होती है।
- हाईलाइटेड चीक्स : अपने गालों को हाईलाइट करें ताकि आपका चेहरा चमकदार लगे।
- स्मोकी आईज: स्मोकी आईज आपके लुक को और भी ड्रामेटिक बना देंगी, जो पार्टी के लिए एकदम सही है।
- न्यूड लिप्स: अगर आपकी आंखें ड्रामेटिक हैं तो न्यूड लिप्स आपके लुक को संतुलित करेंगे।
बस, अब आप मात्र 300 रुपये की शिफॉन साड़ी पहनकर भी एक स्टाइलिश पार्टी लुक पा सकती हैं। सही ज्वेलरी, ब्लाउज डिजाइन और मेकअप के साथ आप किसी भी पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों