Suit Fashion: इंद्रधनुष के रंगों वाले इन सलवार-सूट में आप दिखेंगी स्टाइलिश, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही इसकी स्टाइलिंग करें। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स को फॉलो करें।

rainbow colour salwar suit

हम सभी को स्टाइलिश दिखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम आए दिन हम अपने लुक में कई तरह के बदलाव करते रहते हैं। बदलते दौर में भी रोजाना हो या किसी फंक्शन में जाना हो तो सूट का फैशन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। सूट की बात करें तो आजकल इंद्रधनुष के रंगों वाली साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।

तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इंद्रधनुष के रंगों वाली सलवार-सूट के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका ट्रेडिशनल लुक भी मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आए।

पेस्टल कलर सलवार-सूट

pastel color suit

पेस्टल कलर देखने में काफी सटल और सोबर लुक देने में सहायता करते हैं। ऐसे में आप चाहे तो अपनी पसंद के रंगों को चुनकर फैब्रिक को डाई करवा सकते हैं। इसके अलावा आपको इस तरह का लहरिया डिजाइन भी मार्केट में देखने को मिल जाएगा। आप इसमें शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक को चुनें। यह गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट रहेंगे और आपको मॉडर्न लुक देने में भी मददगार साबित होंगे।

लेस वर्क सूट डिजाइन

gotta patti lace suit

लेस वर्क आप बांधनी से लेकर लहरिया डिजाइन के सूट के साथ में करवा सकती हैं। ज्यादातर इसमें आपको डाई एन डाई में काफी वेरायटी के सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ में आप झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल करें। देखने में इस तरह का लुक आपको इंडियन लुक में भी मॉडर्न टच देने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

कलरफुल दुपट्टा लुक

plain suit with rainbow dupatta

आजकल प्लेन सलवार-सूट को बेहद पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको काफी तरह की वेरायटी और कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लुक में आप अपनी पसंद से किसी भी कलर का सूट बनवा सकती हैं। साथ में डाई एन डाई का कोई भी मल्टी-शेड या रेनबो कलर दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। इस तरह का लुक देखने में काफी खूबसूरत लुक देने में मदद करेगा।

अगर आपको सूट के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: etsy, fashiondeal, nyka fashion, kovet invogue

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP