herzindagi
rainbow colour saree design

Rainbow Saree Designs: काफी ट्रेंडी लुक देने में मदद करेंगी ये इंद्रधनुष के रंगों जैसी साड़ियां, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बॉडी टाइप के अनुसार ड्रेपिंग करें और कलर कॉम्बिनेशन को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से चुनें।
Editorial
Updated:- 2024-04-08, 20:20 IST

हम सभी को स्टाइलिश दिखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम आए दिन हम अपने लुक में कई तरह के बदलाव करते रहते हैं। बदलते दौर में भी साड़ी का फैशन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। साड़ी की बात करें तो आजकल इंद्रधनुष के रंगों वाली साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।

तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इंद्रधनुष के रंगों वाली साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका ट्रेडिशनल लुक भी मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आए।

सीक्वेन डिजाइन साड़ी 

shloka mehta saree

किसी शादी या पार्टी लुक के लिए कलरफुल डिजाइनर साड़ी ढूंढ रही हैं तो इस तरह का सीक्वेन वर्क आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस खूबसूरत गोल्डन और रेनबो कलर साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप डायमंड या पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

डाई अन डाई साड़ी 

dye n dye saree

कलरफुल में आप इंद्रधनुष के जैसी लाइन की जगह इस तरह डाई अन डाई साड़ी को पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप बॉर्डर के लिए सिंपल लेस लगवा सकती हैं। देखने में यह साड़ी काफी ट्रेंडी लुक देने में सहायता करेगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप ब्लाउज के लिए साटन के फैब्रिक से बने ब्लाउज को पहनें।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

शिफॉन रेनबो साड़ी 

rainbow design

इंद्रधनुष की लाइन के डिजाइन में साड़ी ढूंढ रही हैं तो इस तरह की मल्टी-शेड लाइन डिजाइन साड़ी आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप मैजेंटा पिंक कलर का ब्लाउज चुनें। 

 

अगर आपको साड़ी के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Byloom, Nyka Fashion, Kanchan Fashion

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।