Radha Ashtami Saree Fashion: राधा अष्टमी की पूजा में पहनें लहरिया से लेकर गोटा-पट्टी वाली डिजाइन की ये साड़ियां, देखें तस्वीरें

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही कलर कॉम्बिनेशन को चुनना चाहिए। इसके लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को नजरअंदाज न करें।

radha ashtami  saree fashion

साड़ी में आए दिन आपको मार्केट में कई तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें हम अक्सर तीज-त्योहार का खासतौर से ध्यान रखते हैं और इसी के हिसाब से सही डिजाइन को चुनते हैं। वहीं राधा अष्टमी आने वाली है। इस मौके पर राधा रानी का जन्मदिन मनाया जाता है व हम सभी व्रत भी रखते हैं।

golden color sarees

आजकल के बदलते फैशन के दौर में हम स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहते हैं। तो आइए देखते हैं साड़ी की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक में जान डालने के आसान टिप्स-

मल्टी-कलर साड़ी डिजाइन

multi color sarees

कलरफुल डिजाइन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की खूबसूरत डिजाइनर लुक देने वाली मल्टी-कलर की साड़ी को पहन सकती हैं। इसमें आपको बांधनी से लेकर लहरिया प्रिंट डिजाइन में भी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को कैरी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Latkan For Suit: सिंपल सलवार-सूट लुक को फैंसी बनाएंगे कलरफुल लटकन के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

गोटा-पट्टी लेस साड़ी डिजाइन

gota work saree

गोटा-पट्टी वर्क देखने में बेहद फैंसी लुक देने का काम करता है। इसमें आपको साटन से लेकर जॉर्जेट फैब्रिक में अनेक तरह की डिजाइनर साड़ी देखने को मिल जाएंगी। आप चाहें तो फैंसी लुक पाने के लिए पूरी साड़ी में अलग-अलग तरह से लेयर में भी लेस वर्क करवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप स्लीवलेस ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Punjabi Salwar Mohri Designs: पंजाबी सलवार के लिए चुनें ये स्टाइलिश दिखने वाले मोहरी डिजाइंस, देखें तस्वीरें

हैवी वर्क फैंसी साड़ी डिजाइन

heavy work saree ()

फैंसी वर्क साड़ी में आजकल हैवी डिजाइनर लुक देने के लिए आप किसी भी तरह की प्लेन या प्रिंटेड साड़ी पर मिरर वर्क या बीड्स वर्क करवा कसते हैं। इसमें आपको मार्केट से पहले से बनी हुई डिजाइन साड़ी में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में कानों में गोल्डन कलर की झुमकी को स्टाइल करें।

अगर आपको साड़ी की ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: azafashions

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP