सिंपल लहंगे और साड़ी के संग अट्रैक्टिव लुक देंगे राशि खन्ना के डिजाइनर ब्लाउज, आप भी करें ट्राई

Raashii Khanna Blouse Designs: जब तक साड़ी और लहंगे के संग अट्रैक्टिव ब्लाउज नहीं पहने जाएं तो लुक कंप्लीट नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको अभिनेत्री राशि खन्ना के डिजाइनर ब्लाउज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई कर सकती हैं।  
Raashii Khanna Style

फैशन ट्रेंड को फॉलो करने के लिए हम अक्सर एक्ट्रेसेस के लुक्स को रीक्रिएट करते हैं। इनको क्रिएट करने के बाद हमारा लुक पार्टी फंक्शन में सबसे यूनिक और मॉडर्न लगता है। दरअसल, इन एक्ट्रेसेस का ड्रेसिंग सेंस बेहद क्लासी और स्टाइलिश होता है। जिसको देखकर हर कोई आकर्षित हो जाता है। ऐसे में हर कोई उनके जैसा लुक पाना चाहता है। वहीं इंडियन लुक को हर कोई कैरी करना पसंद करता है, फिर चाहे वो आम लोग हों या फिर कोई सेलिब्रिटी। एथनिक आउटफिट वेडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन रहते हैं। इंडियन लुक को कई करने के लिए स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा, हमारा लुक अधूरा लगने लगता है।

जिस प्रकार साड़ी और लहंगे के संग जब तक आप अट्रैक्टिव ब्लाउज नहीं पहनेंगी तो आपका लुक काफी अजीब दिखेगा। किसी भी साड़ी के साथ अगर आप शानदार ब्लाउज पहनती हैं, तो आपका लुक खुद बी खुद स्टाइलिश दिखने लगता है। इसका परफेक्ट उदाहरण हम हसीनाओं से ले सकते हैं। ये एक्ट्रेसेस किसी भी सिंपल साड़ी या लहंगे को मॉडर्न ब्लाउज के संग पेयर करके अपना लुक स्मार्ट बना लेती हैं। यदि आप भी इन अभिनेत्रियों के लुक्स को कॉपी करती हैं, तो आज हम आपको अभिनेत्री राशि खन्ना के वर्सेटाइल ब्लाउज डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी सिंपल सोबर साड़ी या लहंगे के संग पहनकर खुद को ग्लैमरस टच दे सकती हैं।

क्वीन कट ब्लाउज

अभिनेत्री राशि खन्ना अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस को लेकर भी इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने सिल्क साड़ी के संग क्वीन कट नेकलाइन वाला ब्लाउज लुक शेयर किया है। इस ब्लाउज पर गोटा वर्क किया गया है। सिंपल सिल्क साड़ी के संग क्वीन कट नेकलाइन ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। इसके साथ राशि ने मैचिंग कलर की पर्ल झुमकी कैरी की हुई है। ऐसे में डीवा का ओवरऑल लुक खूबसूरत लग रहा है।

ये भी पढ़ें:ऑर्गेंजा साड़ी के संग बनवाएं ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज, निखर जाएगा लुक

ट्यूब ब्लाउज

अभिनेत्री ने येलो कलर के फ्लोरल प्रिंट लहंगे के संग ट्यूब ब्लॉउस कैरी किया हुआ है। जिसमें डीवा का लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है। ब्लाउज के संग उन्होंने मैचिंग कलर का चोकर पेयर किया हुआ है। जिससे उनका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। बालों को डीवा ने हाफ कर्ली करके ओपन रखा है। इस तरह के ऑउटफिट हल्दी और संगीत फंक्शन के लिए बेस्ट रहते हैं।

डीप वी नेक ब्लाउज

राशि खन्ना की तरह यदि आप भी ब्यूटीफुल दिखना चाह रही हैं, तो साटन साड़ी के संग इस तरह का डीप वी नेक ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। यकीनन इस आपके इस ब्लाउज की हर कोई तारीफ करेगा। साथ ही, इस लुक में आपका आप पार्टी की शान बन जाएगी। इस तरह के ब्लाउज आप लहंगों के साथ भी पेयर कर सकती हैं। साथ में आप कोई भी स्लीक सा अमेरिकन डायमंड नेकलेस पहनें और हेयर स्टाइल को पौनी लुक दें। ऐसे में आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा।

हाल्टर नेक ब्लाउज

अभिनेत्री ने ब्लैक कलर के लहंगे संग हाल्टर नेक ब्लाउज से खुद को गॉर्जियस लुक दिया है। वेडिंग सीजन के लिए इस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। इस ब्लाउज डिजाइन के साथ आपको नेकपीस पहनने की जरूरत नहीं होती है। कानों में आप सिल्वर स्टोन स्टड या डेंगल इयररिंग्स पहन सकती हैं। हेयर स्टाइल में आप बन लुक क्रिएट करके अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ जचेंगे।

ये भी पढ़ें:Blouse Designs : महफिल में होगी सिर्फ आपके ही लुक की तारीफ जब साड़ी के साथ स्टाइल करेंगी ये खूबसूरत डिजाइंस वाले ब्लाउज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/Raashii Khanna

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP