पंजाबी डिजाइन वाले इन सलवार सूट में आप दिखेंगी कमाल

त्‍योहार पर हैवी पंजाबी स्‍टाइल सलवार सूट पहनने के लिए डिजाइन तलाश रही हैं, तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। 

punjabi salwar suit set pic

मार्केट में कितना भी फैंसी और डिजाइनर आउटफिट आ जाएं मगर महिलाओं की पहली पसंद सलवार सूट ही होता है। खासतौर पर शादियों और त्‍योहारों के अवसर पर हर महिला डिजाइनइर और खूबसूरत सलवार सूट डिजाइंस की तलाश में रहती है। यदि आपको भी इस फेस्टिव सीजन या आने वाले वेडिंग सीजन के लिए अच्‍छे और हैवी डिजाइनर सलवार सूट की तलाश है, तो आपको भी एक बार पंजाबी सलवार सूट डिजाइंस जरूर देखनी चाहिए।

आज हम आपको पंजाबी सलवार सूट डिजाइंस की कुछ झलक दिखाएंगे, जिन्‍हें देख कर आप भी अपने लिए कुछ ऐसे ही सलवार सूट सिलवा सकती हैं।

punjabi salwar suit set designs for ladies

फुलकारी सलवार सूट डिजाइन

  • फुलाकारी पंजाब की एक पारंपरिक एम्‍ब्रॉयडरी है, जिसे आप लोक कला भी कह सकते हैं। आपको पूरे पंजाब में एक से बढ़कर एक फुलकारी सलावार सूट के डिजाइन मिल जाएंगे। यह सलवार सूट दिखने में जितने हैवी नजर आते हैं उतने ही पहनने में आरामदायक होते हैं।
  • आपको फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी में भी बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आपको लाइट वेट एम्‍ब्रॉयडरी वाला फुलकारी सलवार सूट पहनना है या फिर आपको हैवी एम्‍ब्रॉयडरी पसंद है।
  • फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाले सलवार सूट में आपको मल्‍टी कलर थ्रेड वाले एम्‍ब्रॉयडरी वाले सूट भी मिलेंगे और सिंगल कलर थ्रेड वाले सूट भी मिल जाएंगे।
  • अगर आपके पर बहुत ही सिंपल लुक वाला सलवार सूट है, तो आप केवल फुलकारी दुपट्टा कैरी करके पंजाबी लुक पा सकती हैं।
  • बाजार में आपको लगभग 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के फुलकारी सलवार सूट मिल जाएंगे।
Salwar Suit Collection

पंजाबी पटियाला सलवार सूट डिजाइन

  • पंजाब में पटियाला स्‍टाइल सलवार सूट पहने आपको महिलाएं नजर आएंगी, जो अब एक फैशन ट्रेंड भी बन चुका है। आप आपने किसी भी सलवार सूट पीस से पटियाल स्‍टाइल सलवार सूट बनवा सकती हैं।
  • इस तरह के सलवार सूट में जहां सलवार घेरदार होती है, वहीं कुर्ता शॉर्ट और स्‍ट्रेट होता है। अगर आपकी हाइट अधिक है तो यह स्‍टाइल आपके उपर बहुत ही जंचेगा। वहीं अगर आपकी हाइट कम है, तो भी आप इस तरह के सलवार सूट को कैरी कर सकती हैं, बस आपको इसके साथ हील्‍स कैरी करनी चाहिए।
  • बाजार में पटियाल सलवार आपको 250 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगी। आप इन्‍हें किसी भी शॉर्ट कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं।
Salwar Suit Set Designs

हैवी एम्‍ब्रॉयडरी सलवार सूट डिजाइन

  • बाजार में आपको एक से बढ़कर एक हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वाले सलवार सूट मिल जाएंगे। ज्‍यादातर पंजाबी लुक वाले सलवार सूट में आपको मोती, सीक्‍वेंस और ग्‍लास वर्क नजर आएगा, जो आपके सूट को हैवी लुक देगा।
  • कॉटन, शिफॉन, रॉ सिल्‍क आदि में आपको आराम से हैवी लुक वाले पंजाबी सलवार सूट मिल जाएंगे। आप इन्‍हें जैसे चाहें वैसे स्टिच करवा सकती हैं।
  • हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वाले सूट आप किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं और सुंदर सा लुक पा सकती हैं। इसके साथ आप हैवी ज्‍वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के सलवार सूट आपको बाजार में लगभग 1000 रुपए से 1500 रुपए तक में मिल जाएंगे।

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP