herzindagi
punjabi jutti with salwar suit

Punjabi Jutti Designs: हर तरह के सलवार-सूट के साथ बेस्ट लगते हैं पंजाबी जूती के ये नए डिजाइंस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

किसी भी लुक में जान डालने के लिए स्टाइलिंग का रोल अहम होता है। इसके लिए सही डिजाइन के फुटवियर चुनना भी बेहद जरूरी होता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-02, 17:48 IST

स्टाइलिश लुक के लिए आजकल मार्केट में स्टाइलिंग करने के लिए कई चीजें आसानी से मिल जाती है। अब चाहे तो कोई कस्टमाइज चीज हो या रेडीमेड। लुक को कंप्लीट करने के लिए कपड़े, ज्वेलरी के अलावा सही फुटवियर को चुनना भी बेहद जरूरी होता है।

red jutti

सलवार-सूट लुक की बात करें तो इसके साथ में आप पंजाबी स्टाइल जूती को पैरों में पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं सलवार-सूट लुक को खास बनाने के लिए पंजाबी जूती के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स- 

कढ़ाई वर्क पंजाबी जूती डिजाइन 

embroidery work jutti

कढ़ाई वर्क देखने में हैवी जरूर लगता है, लेकिन यह सबसे सिंपल लुक देने वाला डिजाइन भी है। अगर आप सिंपल सा या मिनिमल लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कढ़ाई वर्क आपको बेहद एलिगेंट लुक देने का काम करेगा। इसमें आपको ज्यादातर फ्लोरल डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Jutti Designs: पंजाबी लुक में चार चांद लगाएंगे जूती के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें

मिरर वर्क पंजाबी जूती डिजाइन 

mirror work jutti

फैंसी डिजाइन की हैवी जूतियां पहनना चाहती हैं तो मिरर वर्क आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आजकल मिरर वर्क काफी चलन में भी है और इसमें आपको कई सारे डिजाइंस और अन्य कलर ऑप्शन देखने को आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आपको मिरर में भी अलग-अलग तरह की शेप देखने को मिल जाएंगी।

mirror work jutti design

मल्टी कलर पंजाबी जूती डिजाइन 

multi color  jutti

रंग-बिरंगे डिजाइन की जूतियां लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करती हैं। वहीं ज्यादातर इन्हें सफेद, काले और अन्य ब्राइट कलर जैसे येलो, ऑरेंज, रेड, पिंक के साथ में ज्यादातर पहनना पसंद किया जाता है। देखने में यह काफी खूबसूरत लुक देने में सहायता करेंगे।

इसे भी पढ़ें: महज 200 रुपये में खरीदें गर्मियों में पहनने वाले ये कंफर्टेबल फुटवियर

घुंघरू वाली पंजाबी जूती डिजाइन 

ghunghroo jutti design

घुंघरू वाली जूतियां देखने में बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करती है। अगर आप डेली वियर के लिए प्लेन सलवार-कमीज के साथ में फुटवियर ढूंढ रही हैं तो इस तरह की घुंघरू वाली जूतियां आपके लुक में जान डालने के काम आ सकती है। इसमें आपको ज्यादातर सिंगल कलर में कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

 

 

अगर आपको जूती की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: needledus, glamstory, moybyabeni, weddingkalakar, jmlooks, pastelsandpop, etsy, amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।