लुक को खूबसूरत बनाने के लिए इन एथनिक वियर के साथ पोटली बैग को करें स्टाइल

अगर आप एथनिक वियर आउटफिट स्टाइल कर रही हैं तो इसके साथ ये बैग डिजाइन बेस्ट लगेंगे।

Potli bag designs for women

जब भी हम कुछ आउटफिट स्टाइल करते हैं तो इसके साथ हम कई तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल करते हैं ताकि अपने लुक को परफेक्ट बना सके। इनमें से एक हैं बैग्स जिन्हें लड़कियां आउटफिट के साथ स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन इसमें भी आपको कई सारे डिजाइन मिल जाते हैं जो दिखने के साथ-साथ स्टाइल करने में भी अच्छे लगते हैं। अगर आपको भी बैग की अलग-अलग कलेक्शन रखना पसंद है तो इसके लिए आप यहां दिखाए गए पोटली डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके की पोटली एथनिक वियर के साथ काफी अच्छी लगेगी।

पर्ल पोटली बैग डिजाइन

Pearl potli bags

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और एथनिक आउटफिट वियर कर रही हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट है पर्ल डिजाइन वाला पोटली बैग। इस तरीके की पोटली बैग के डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसमें आपको अंदर की तरह कपड़े की पोटली मिलेगी और बाहर पर्ल से इसे कवर किया हुआ होगा। इसी के साथ इसकी डोरी में भी पर्ल मिलेंगे। इस तरीके के पोटली बैग आप लहंगे, साड़ी और सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को क्लासी बनाते हैं साथ ही खूबसूरत लगते हैं।

टिप्स: मार्केट से आप इन्हें 500 की रेंज में खरीद सकती हैं।

हैंड वर्क पोटली बैग डिजाइन

Handwork potli designs

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें हैंड वर्क वाली चीजें काफी पसंद होती है। ऐसे में आप इस तरीके के पोटली बैग (सिल्क पोटली डिजाइन) को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको हाथों से किया हुआ काम मिलेगा। जिसमें थ्रेड वर्क का इस्तेमाल किया होगा। आप इस तरीके के बैग को एथनिक वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इसमें की गई एम्ब्राइडरी कभी काली नहीं पड़ती है।

इसे भी पढ़ें: बोहो बैग्स के ये डिजाइंस आपके लुक को करेंगे कम्प्लीट

बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब भी इसे वॉश करें तो मशीन का इस्तेमाल न करें। वरना ये खराब हो जाएगा। इस तरीके के बैग के डिजाइन आपको मार्केट में 250 से 500 की रेंज में मिल जाएंगे।

सीक्वेंस वर्क पोटली बैग डिजाइन

Sequence work potli designs

हम कई बार सिंपल आउटफिट को स्टाइल करते हैं और उसे हैवी लुक देने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ करती हैं तो इसके लिए आप इस तरीके के पोटली बैग (पोटली बैग स्टाइल करने का तरीका) को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको सीक्वेंस वर्क, मिरर वर्क और गोटा पट्टी वर्क वाले बैग मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप किसी भी कलर को चूज कर सकती हैं, साथ ही इस पोटली को लुक कंप्लीट करने के लिए आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। इस तरीके के पोटली बैग आपको मार्केट में 200 से 500 की रेंज में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के साथ कैरी करें ये डिफरेंट हैंड बैग्स, दिखेंगी स्टाइलिश

इस बार एथनिक वियर के साथ इन आउटफिट डिजाइन को करें स्टाइल और लुक को परफेक्ट बनाएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP