Phulkari Dupatta Designs: मात्र 300 रुपये की सिंपल कुर्ती भी दिखेगी डिजाइनर, फुलकारी दुपट्टे के ये डिजाइंस करें पेयर-अप

सिंपल और सस्‍ती कुर्ती को डिजाइनर लुक देने के लिए आप भी फुलकारी दुपट्टे को उसके साथ क्‍लब कर सकती हैं। आज हम आपको फुलकारी दुपट्टों की कुछ डिजाइंस दिखाएंगे और उन्‍हें स्‍टाइल करने के टिप्‍स बताएंगे। 

punjabi embroidery dupatta looks

जब हम किसी स्‍थान के बारे में जानना चाहते हैं, तो बहुत जरूरी होता है कि हमें वहां की कला, संस्‍कृति और सभ्‍यता के बारे में पता हो और यह हमें तब पता चलेगा, जब हम उस स्‍थान का भोजन ग्रहण करेंगे और भेष भूषा को धारण करेंगे। आज हम आपको एक ऐसी ही बहुत प्रसिद्ध पंजाबी कला के बारे में बताएंगे। इस कला का नाम है फुलकारी। यह एक तरह की एम्‍ब्रॉयडरी होती है, जो पंजाबी संस्‍कृति की आन, बान और शान है। इस चमकदार और सुंदर एम्‍ब्रॉयडरी के बारे में आपने भी बहुत सुना होगा, मगर क्‍या आपने कभी फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाले आउटफिट को धारण किया है। अगर नहीं किया है और आप यह सोच कर हिचक रही हैं कि आपे ऊपर फुलकारी वर्क कैसा लगेगा, तो आपको फुलकारी वर्क वाले दुपट्टों को कैरी करके देखना चाहिए। आज हम आपको फुलकारी वर्क वाले दुपट्टों की लेटेस्‍ट डिजाइंस और उन्‍हें स्‍टाइल करने का तरीका बताएंगे।

phulkari dupatta designs and styling tips

सिल्‍क फुलकारी दुपट्टा

रेश्‍म के कपड़े पर रेश्‍म के धागों से फुलकारी कढ़ाईदार दुपट्टे आपको बाजार में खूब नजर आ जाएंगे। इनमें आपको ज्‍यामितीय डिजाइनों के अलावा डार्निंग सिलाई, जो की सीधी रेखा में की जाती है, चेन, फूल की बेल आदि एम्‍ब्रॉयडरी देखने को मिल जाएंगी। इस तरह के दुपट्टे हैवी और लाइटवेट दोनों ही तरह के बाजार में आपको मिल जाएंगे। यदि आप इन्‍हें रॉ सिल्‍क कुर्ती के साथ कैरी करती हैं, तो सिंपल सी कुर्ती भी डिजाइनर लगने लगेगी।

स्‍टाइलिंग टिप्‍स- आप दुपट्टे की पतली-पतली प्‍लेट्स बनाएं और फिर लेफ्ट शोल्‍डर पर उसे पिनअप कर लें और फिर दुपट्टे के दोनों साइड से एक-एक छोर को पकड़ कर राइट साइड में कमर पर पिनअप कर लें।

कीमत- 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपये कीमत तक आपको इस तरह के दुपट्टे बाजार में मिल जाएंगे।

ladies dupatta designs

फक्‍स मिरर फुलकारी वर्क दुपट्टा

जॉर्जेट फैब्रिक पर फुलकारी काढ़ाई के साथ फक्‍स मिरर वर्क दुपट्टे की खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है। इस तरह के दुपट्टे आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे। जॉर्जेट के साथ ही आपको कॉटन फैब्रिक में भी फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी और फक्‍स मिरर वर्क वाले दुपट्टे मिल जाएंगे। यह लाइट वेट होते हैं और इन्‍हें रायलॉन कॉटन, कॉटन और जॉर्जेट की कुर्ती के साथ आप कैरी कर सकती हैं। इन दुपट्टों को कभी भी वॉशिंग मशीन में न वॉश करें क्‍योंकि इससे फक्‍स मिरर रिमूव हो जाता है, जिससे दुपट्टा भद्दा लगने लगता है।

स्‍टाइलिंग टिप्‍स- इस दुपट्टे को आप रफली दोनों कंधों पर डाल कर कैरी करें। आप इसे गले में रोल-अप करके भी कैरी कर सकती हैं।

कीमत- बाजार में आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में इस तरह के फुलकारी दुपट्टे मिल जाएंगे।

phulkari dupatta designs

झालर फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी वर्क दुपट्टा

फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी में झालर वर्क भी आपको देखने को मिल जाएगा। इस तरह का काम आपको गफ कॉटन के कपड़े पर देखने को मिलेगा। यह दुपट्टे दिखने और कैरी करने, दोनों में भारी लगते हैं। आप इसे सिंपल सी कॉटन कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको 250 रुपये से लेकर 300 या 400 रुपये तक में सिंपल कुर्तियां मिल जाएंगी। इनकी रौनक बढ़ाने के लिए आप इस तरह के हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वर्क वाले फुलकारी दुपट्टे कैरी कर सकती हैं। इन दुपट्टों में आपको फक्‍स मिरर वर्क, मोती वर्क और सीप वर्क आदि भी मिल जाएगा, जो दुपट्टे को औरभी ज्‍यादा डिजाइनर लुक देगा।

स्‍टाइलिंग टिप्‍स- इस तरह के दुपट्टे को आप एक कंधे पर ओपन फॉल स्‍टाइल में कैरी कर सकती हैं। इससे आपका दुपट्टा भी फ्लॉन्‍ट होगा और लुक भी बहुत अच्‍छा आएगा।

कीमत- 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आपको बहुत अच्‍छे झालर फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी वर्क वाले दुपट्टे बाजार में मिल जाएंगे।

बाजार में आपको फुलकारी दुपट्टों में ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। ऊपर हमने आपको फुलकारी दुपट्टों के कुछ डिजाइंस दिखाए हैं, जिनसे मिलता जुलता डिजाइन आपको बाजार में भी मिल सकता है। फुलकारी दुपट्टे दिखने में और कैरी करने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं, मगर आपको इनका रख-रखाव भी ठीक से करना होता है, वरना मेहंगा दुपट्टा जरा सी गलती पर खराब हो जाता है और पहनने लायक नहीं बचता है।

फैशन और स्‍टाइल टिप्‍स से जुड़े और भी लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी के स्‍टाइल सेक्‍शन को फॉलो करें। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। कमेंट बॉक्‍स में हमें लिख कर बताएं कि आपको और किसी तरह के विषयों पर जानकारी चाहिए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit Inside- phulkaridupatta/Instagram

Image Credit Main- Amazon, Shruti Dixit

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP