साड़ी पहनना हम सभी को पसंद हैं और ऐसे में सही स्टाइलिंग न की जाये तो पूरा लुक ही खराब नजर आने लगता है। ऐसे में साड़ी को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही बनवाना चाहिए।
वहीं करवा चौथ आने वाला है और इस मौके पर हम साड़ी पहनते हैं, लेकिन लटकते हुए पेट के कारण हम ब्लाउज के डिजाइन से खुश नहीं बल्कि और दुखी हो जाते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के साथ पहनने के लिए पेप्लम ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक में जान डालने के आसान टिप्स-
प्रिंटेड डिजाइन पेप्लम ब्लाउज
प्रिंटेड ब्लाउज देखने में सोबर और पहनने में सबसे लाइट वेट होते हैं। आप इसे दुपट्टे के कपड़े की मदद लेकर भी बनवा सकती हैं। वहीं अगर आपको पेट को छुपाना है तो कोशिश करें कि छोटे प्रिंट के डिजाइन को ही चुनें और स्टाइल करें। इस तरह के ब्लाउज को आप प्लेन से लेकर मिलते-जुलते प्रिंट की साड़ी के साथ में पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth 2024 Dupatta Fashion: करवा चौथ पर साड़ी के साथ करें इन दुपट्टों को स्टाइल, मिलेगा नया लुक
जैकेट स्टाइल पेप्लम ब्लाउज
जैकेट स्टाइल ब्लाउज में पेप्लम टॉप डिजाइन वाले ब्लाउज देखने में काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने का काम करेंगे। इसमें आप चाहें तो ब्लाउज की स्लीव्स और ब्लाउज के नीचले हिस्से पर पॉम-पॉम वाली मीडियम साइज की लटकन भी लगवा सकती हैं। इसके अलावा चाहें तो ब्लाउज के बटन के लिए फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं। नेकलाइन के लिए कॉलर स्टाइल काफी कूल लुक देने में मदद करेगा।
जयपुरी स्टाइल पेप्लम ब्लाउज
जयपुरी में चुनरी, बांधनी और लहरिया डिजाइन के ब्लाउज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो इसमें आपको सबसे ज्यादा मल्टी-कलर के मिरर वर्क डिजाइन पेप्लम ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। लेटेस्ट ट्रेंड में मिरर वर्क वाले स्लीवलेस स्ट्रैप डिजाइन के ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
अगर आपको ये स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Pernia's Pop-Up Shop, aza fashions, ogaan,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों