Payal Designs: रोजाना पहनने के लिए खरीद सकती हैं ये पायल, देखें सबसे अलग डिजाइन

Payal Designs Ideas: आप अगर रोजाना पहनने के लिए पायल सर्च कर रहे हैं, तो इसके लिए आप कुछ सिंपल डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके पैर अच्छे लगेंगे। 
image

Simple Payal Designs: जब भी हम सुंदरता की बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में कपड़े और मेकअप भी आते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं हैं कि सिर्फ इसी से ही आपका लुक कंप्लीट हो। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पैरों को भी सजाएं। इसके लिए आप रोजाना पहनने के लिए पायल को खरीद सकती हैं। पायल में आपको कई सारे अच्छे डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे आप ऑफिस या घर हर जगह आसानी से वियर कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के पायल डिजाइन को आप वियर कर सकती हैं।

ब्लैक बीड्स डिजाइन पायल (Black Beads Designs Anklet)

Black Beads Designs Anklet

सिंपल डिजाइन वाली पायल को स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप ब्लैक बीड्स डिजाइन वाली पायल को खरीद सकती हैं। इसमें आपको आधे में ब्लैक बीड्स का डिजाइन मिलेगी। इसके साथ आधे में सिल्वर डिजाइन मिलेगा। इससे आपके पैर अच्छे नजर आएंगे। इस तरह की पायल पहनने के बाद आपके पैरों में अच्छी लगेगी। साथ ही, आपके पैरों की सुंदरता को दोगुनी कर देगी।

सिंपल डिजाइन वाली पायल

Plain anklet

आप अपने पैरों में रोजाना पहनने के लिए सिंपल डिजाइन वाली पायल को खरीद सकती हैं। इस तरह की पायल भी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको किसी तरह का कोई वर्क नहीं मिलेगा। ये आपको सिंपल मिलेगी। इसमें आपको घूंघरु मिलेंगे। इससे ये पायल अच्छी नजर आएगी। साथ ही, आपके पैरों में ये पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे आप अच्छी लगेंगी। इस तरह की पायल को आप सिल्वर या आर्टिफिशियल दोनों तरह के डिजाइन में ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistani Silver Payal Designs: शादी में पहनने के लिए दुल्हन खरीद सकती हैं ये पाकिस्तानी सिल्वर पायल, पैर नजर आएंगे सुंदर

बटरफ्लाई डिजाइन वाली पायल

Butterfly anklet

पैरों में रोजाना पहनने के लिए आप बटरफ्लाई डिजाइन वाली पायल को खरीद सकती हैं। इस तरह की पायल अच्छी नजर आएगी। इसमें आपको पूरे में बटरफ्लाई का डिजाइन मिलेगा। इससे आपके पैर अच्छे नजर आएंगे। इसमें आप पतला डिजाइन लें। साथ ही, इसमें सिंपल लें और कलर न खरीदें। इस तरह की पायल को आप ऑर्टिफिशियल डिजाइन में लें।

इसे भी पढ़ें: Silver Payal Designs: आपके पैरों की छम-छम की दीवाने हो जाएंगे लोग, लेटेस्‍ट फैशन वाली चांदी की ये पायल डिजाइंस मोह लेंगी सभी का मन

इस बार रोजाना पहनने के लिए इन पायल को पैरों में पहनें। इससे आपके पैर अच्छे नजर आएंगे। साथ ही, आपको सिंपल डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP