परिणीति चोपड़ा का फैशन है कूल, स्टाइल के साथ कम्फर्ट भी है उन्हें पसंद

परिणीति से जानते हैं कि उनके वार्डरॉब में किस तरह के कपड़े हैं और किस स्टाइल को वो सबसे ज्यादा पसंद करती हैं।  

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-28, 12:08 IST
parineeti chopra talking about personal style main

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने आपको बिलकुल नार्मल लड़की मानती हैं। उनका कहना है कि जैसे एक आम लड़की को अपने घर पर पजामा पहनकर, मेसी हेयर्स के साथ रहना पसंद है, वैसा ही उन्हें भी पसंद है। यह अलग बात है कि अपने काम के चलते उन्हें हमेशा रेडी रहना होता है, अच्छे और स्टाइलिश कपड़े पहनने होते हैं। हैवी गाउन्स पहन कर रेड कारपेट पर भी जाना होता है मगर पर्सनली परिणीति का स्टाइल कुछ और ही है।

जब हमने परिणीति से उनके पर्सनल स्टाइल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं जब अपने घर पर होती हूं तो कुछ भी पहन लेती हूँ। कोई सी भी टी शर्ट उठाई किसी भी पैंट्स या पजामे के साथ पहन लिया। आइए परिणीति से जानते हैं कि उनके वार्डरोब में कसी तरह के कपड़े हैं और कसी स्टाइल को वो सबसे ज्यादा पसंद करती हैं।

गुड नाइट क्यूट पजामाज हैं मेरा कम्फर्ट ज़ोन

parineeti chopra pajama fashion

परिणीति ने कहा कि मैं वैसे तो सब कुछ पहनना एन्जॉय करती हूं, वैसे भी अच्छा दिखना किसे पसंद नहीं है। लेकिन अगर मैं घर पर हूं और कहीं नहीं जाना हो, कुछ नहीं करना हो तो मैं गुड नाइट क्यूट पजामे में रहती हूं। मैचिंग पेंट्स और लूज़ शर्ट के वो क्यूट प्रिंट्स के सूट आते हैं ना, वो मेरे फेवरेट हैं। मैं जब रेड कारपेट या कोई इवेंट पर हैवी ड्रेस पहन कर जाती हूं तो वापस आते ही गुड नाइट सूट पहनती हूं। मेरे पास कपकेक्स, फ्राइज़, छोटे फ्लावर वाले प्रिंट के बहुत क्यूट सूट्स हैं।

टी शर्ट्स और जैकेट्स का है बहुत शौक

parineeti chopra talking about personal style inside

परिणीति ने हमें बताया कि मुझे टी शर्ट्स और जैकेट्स का बहुत शौक है। क्रॉप टॉप्स, Quotes लिखे हुए टी शर्ट्स, बॉयफ्रेंड टी शर्ट्स, वुलन टी शर्ट्स.. मेरे पास हर तरह के टी शर्ट्स हैं। मुझे जैकेट्स का भी बहुत शौक है। मेरे वार्डरोब में आपको हर तरह के जैकेट्स मिलेंगे, फ्लॉवर प्रिंटेड, विंटर स्पेशल, लॉन्ग जैकेट्स, शिमरी जैकेट्स, डेनिम जैकेट्स, furry जैकेट्स... मुझे लगता है अच्छे जैकेट्स आपके किसी भी लुक को परफेक्ट बना सकते है। कुछ ना हो तो जीन्स पर कोई सा भी टी शर्ट पहनो और अच्छा जैकेट और आप रेडी हैं। इसके अलावा मुझे कुछ दिनों पहले तक plazo का बड़ा शौक चढ़ा था। मैंने तरह तरह के plazo की शॉपिंग की थी। plazo के साथ क्रॉप टॉप्स बहुत क्यूट लगते हैं और ये कम्फर्टेबल भी बहुत होते हैं। इसलिए मेरे एयरपोर्ट looks अक्सर जैकेट्स और plazo वाले ही होते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP