7 Pakistani Dupatta Designs: पाकिस्‍तानी हैवी दुपट्टों के ये डिजाइंस देखें और अपने लिए रीक्रिएट करवाएं

पाकिस्तानी हैवी दुपट्टों के इन खूबसूरत डिजाइनों को देखें और अपने स्टाइल को एक नया आयाम दें। ये दुपट्टे आपकी सुंदरता को और भी निखारेंगे और आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगाएंगे।

pakistani heavy dupatta designs pics

भारत और पाकिस्तान के संबंध चाहे जैसे भी हों, दोनों देशों की संस्कृति और कला में गहरा संबंध है। पाकिस्तान की लोक कला और शिल्पकला में भारतीय संस्कृति की झलक साफ दिखाई देती है। यहां की हैवी एम्ब्रॉयडरी, पेंटिंग्स और क्राफ्ट वर्क भारत से बिल्कुल भी कम नहीं हैं। खासकर फैशन के क्षेत्र में, पाकिस्तान में डिजाइनर, फोक और कंटेम्पररी हर प्रकार के अंदाज देखने को मिलते हैं। भारत में भी पाकिस्तानी डिजाइनर आउटफिट्स की काफी मांग है। पाकिस्तानी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी, सूट और दुपट्टे भारत की युवतियों में बेहद लोकप्रिय हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही पाकिस्तानी हैवी दुपट्टों की डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप बाजार से खरीद सकती हैं या किसी अच्छे कारीगर से बनवा सकती हैं। इन दुपट्टों में जटिल कढ़ाई और शानदार डिजाइन हैं, जो आपकी सिंपल सी पोशाक में चार चांद लगा देंगी। पाकिस्तानी दुपट्टों की यह खूबसूरती और कला दोनों देशों की साझा धरोहर को प्रदर्शित करती है।

Multicoloured pakistani dupatta

पैच एंड मिरर वर्क दुपट्टा (Patch And Mirror Work Dupatta)

पैच और मिरर वर्क का मिश्रण दुपट्टों में एक अनोखी चमक और सुंदरता लाता है। यह डिज़ाइन, राजस्थान और गुजरात की पारंपरिक कारीगरी से प्रेरित है और इन दोनों ही राज्‍यों की सीमा से जुड़े पाकिस्‍तानी नगरों में भी आपको यह काम दखने को मिल जाएगा। दुपट्टे पर छोटे-छोटे मिरर और विभिन्न रंगों के कपड़ों के टुकड़ों को जोड़कर इसे तैयार किया जाता है। लखनऊ में इसे चटापट्टी का काम कहा जाताहै। यह दुपट्टा किसी भी साधारण पोशाक को भी आकर्षक बना सकता है।

Sindhi embroidery Dupatta

सिंधी एम्‍ब्रॉयडरी दुपट्टा (Sindhi Embroidery Dupatta)

सिंधी कढ़ाई की कला अपने आप में एक विशिष्टता लिए हुए है। इस कढ़ाई में ज्यामितीय और पारंपरिक डिज़ाइनों का मेल होता है। रंग-बिरंगे धागों से की जानें वाली यह कढ़ाई सिंध क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है। सिंधी कढ़ाई के दुपट्टे को आप किसी भी पारंपरिक या फ्यूजन आउटफिट के साथ पहन सकती हैं, यह आपके लुक को पूरी तरह से बदल देते हैं।

Balochi embroidery Dupatta

बालूचि एम्‍ब्रॉयडरी दुपट्टा (Balochi Embroidery Dupatta)

बालूचिस्तान की पारंपरिक कढ़ाई का कला के क्षेत्र में अपना एक अलग ही स्थान है। इस तरह दुपट्टे में सूक्ष्म और जटिल कढ़ाई का काम होता है, जो इसे बेहद खास बनाता है। बालूचि कढ़ाई में आमतौर पर लाल, काले और भूरे रंग का उपयोग होता है, जो इसे अन्य कढ़ाई से अलग पहचान देता है। यह दुपट्टा किसी भी अवसर के लिए उपयुक्त है और पारंपरिक परिधानों के साथ शानदार लगता है।

Phulkari embroidery Dupatta

फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी दुपट्टा (Phulkari Embroidery Dupatta)

फुलकारी का अर्थ ही फूलों की कढ़ाई है। भारत के पंजाब राज्‍य की सीमाओं से लगे हुए पाकिस्‍तानी क्षेत्र को भी वहा का पंजाब ही कहा जाता है। यहां की यह पारंपरिक कढ़ाई है और अब यह पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुकी है। फुलकारी दुपट्टे पर रंग-बिरंगे धागों से बड़े-बड़े फूलों की कढ़ाई की जाती है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाती है। इस तरह के दुपट्टे को आप किसी भी सादे सूट के साथ पहन सकती हैं और यह आपके लुक को निखार देगा। आपको यह भारतीय बाजार में अच्‍छी वेराइटी में मिल जाएंगे।

Chikankari embroidery Dupatta

चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी दुपट्टा (Chikankari Embroidery Dupatta)

लखनऊ की मशहूर चिकनकारी का जादू हर किसी को लुभाता है। सफेद धागे से बनी इस कढ़ाई का काम सूती, शिफॉन और जॉर्जेट के दुपट्टों पर बेहद खूबसूरत दिखता है। चिकनकारी दुपट्टा अपनी सूक्ष्मता और सादगी के लिए जाना जाता है, जो इसे हर आयु वर्ग की महिलाओं के बीच लोकप्रिय बनाता है। यह कढ़ाई आपको पाकिस्‍तान के कराची शहर में भी खूब देखने को मिल जाएगी। चिकनकारी के साथ ही आपको इसमें बादला मुकैश का काम भी देखने को मिल जाएगा।

Kashmiri embroidery Dupatta

कशमीरी एम्‍ब्रॉयडरी दुपट्टा (Kashmiri Embroidery Dupatta)

कश्मीर की कढ़ाई का अपना एक अलग ही स्थान है। कशमीरी कढ़ाई, जिसे "कशिदा" भी कहा जाता है, अपनी जटिलता और रंगीनता के लिए जानी जाती है। पीओके, जिसे पाकिस्‍तानी ऑक्‍यूपाइड कश्‍मीर भी कहा जाता है, वहां भी इस तरह की कढ़ाई वाले दुपट्टे, शॉल, साड़ी आदि खूब मिलते हैं। कश्‍मीरी दुपट्टों पर फूलों, पत्तियों और अन्य प्राकृतिक तत्वों की कढ़ाई की जाती है, जो इसे बेहद खूबसूरत बनाती है।

Multani embroidery Dupatta

मुल्‍तानी एम्‍ब्रॉयडरी दुपट्टा (Multani Embroidery Dupatta)

मुल्तानी कढ़ाई का काम अपने विशिष्टता के लिए जाना जाता है। इस कढ़ाई में ज्यामितीय डिजाइनों का उपयोग होता है और इसे बनाने में विभिन्न रंगों के धागों का इस्तेमाल किया जाता है। मुल्तानी कढ़ाई का दुपट्टा किसी भी पारंपरिक पोशाक के साथ शानदार लगता है और इसे पहनकर आप भीड़ में अलग दिखेंगी।

इन बेहतरीन पाकिस्तानी दुपट्टों को आप भारतीय बाजारों से भी खरीद सकती हैं या आप ऑनलाइनट प्‍लैटफॉर्म पर इन्‍हें परचेज कर सकती हैं। इनकी कढ़ाई और कारीगरी न केवल आपको एक अलग अंदाज देगी बल्कि आपके पहनावे में पारंपरिक और आधुनिक तत्‍वों को भी जोड़ेगी। आप किसी डिजाइनर से इन्हें अपने अनुसार रीक्रिएट करवा सकती हैं और हर अवसर पर अपनी सुंदरता का जादू बिखेर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP