ट्रेडिशनल आउटफिट में जहां आपके लुक को स्टाइलिश बनाने का काम ज्वेलरी करती हैं। तो वहीं चूड़ी भी है जिन्हें स्टाइल करने के बाद आपका लुक रॉयल नजर आता हैं। चूड़ी आपको कई सारे डिजाइन में मिल जाएंगे। लेकिन, अगर आप साड़ी में स्टाइलिश और रॉयल लुक चाहती हैं तो आप ये न्यू डिजाइंस वाली चूड़ियां साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां आपके लुक को रॉयल बनाने में मदद करेंगी तो वहीं लुक भी खूबसूरत नजर आएगा।
कुंदन वर्क चूड़ी
इस तरह की चूड़ी आप अपने आउटफिट के मैच करके स्टाइल कर सकती हैं। इन चूड़ी में कुंदन साथ ही सिल्क थ्रेड वर्क किया है जो साडी में आपके लुक को रॉयल देगा। इस तरह की चूड़ी आप डार्क कलर की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं और ये चूड़ी आपको 500 रुपये की कीमत में मिल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Pacheli Bangles: हाथों में पहनें राजस्थान के फेमस पचेली बैंगल्स, देखें डिजाइन की तस्वीरें
मोती वर्क चूड़ी
रॉयल लुक पाने के लिए आप लाइट कलर की साड़ी के साथ इस तरह की मोती वर्क वली चूड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इन चूड़ी में बेहह खूबसूरत वर्क किया है और साथ में लटकन भी है। इस तरह की चूड़ी को स्टाइल करने के बाद आपका लुक रॉयल नजर आएगा और इस चूड़ी को ऑनलाइन या ऑफलाइन सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।
वेलवेट मेटल वर्क डायमंड वर्क चूड़ी
यह चूड़ी आप पस्टेल कलर की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।यह चूड़ी में वेलवेट और मेटल में है और इनमे बेहद ही खूबसूरत डायमंड वर्क किया हुआ है। इस तरह क चूड़ी को स्टाइल करने के बाद साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा और इन चूड़ी को आप 500 से 700 रुपये की कीमत में खरीद में सकती हैं।
वेलवेट में आप इस तरह की चूड़ी भी अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
स्टोन वर्क चूड़ी
इस तरह की चूड़ियां भी आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। यह चूड़ी आप कई सारे कलर ऑप्शन के साथ साड़ी के कलर के हिसाब से खरीद सकती हैं।
स्टोन वर्क में आप इस तरह की चूड़ी का चुनाव कर सकती हैं और इस चूड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएगा।
स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह की स्टोन वर्क वाली चूड़ी एक हाथ में रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Bangle With Kangan Set: दिवाली के मौके पर हाथों में पहनें ये लाल-हरी चूड़ियों के साथ नए डिजाइन वाले कंगन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram/rajasthanichooda/simandsaara/sri_sai_bangles,myntra/The Pari,NMII,LAVAZZA,Shining Diva
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों