पुरानी फ्लोरल साड़ी से बनाएं स्टाइलिश आउटफिट, दिखेंगी अप-टू-डेट

पुरानी रखी साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप सबसे पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को जरूर समझें और फिर ही उसे स्टाइल करें ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।

outfits you can make from old floral saree in hindi

हम सभी स्टाइलिश दिखने के लिए आए दिन अपने वार्डरोब में काफी तरह के बदलाव करते नजर आते हैं। वहीं स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कई बार हमारे कपड़े अलमारी में रखे ही रह जाते हैं। खासकर हम साड़ी को 1 या 2 बार ही पहनते हैं और फिर उसे संभाल कर रख देते हैं। बता दें कि आप उन साड़ियों को आप कई तरह से रीयूज कर सकती हैं।

अगर आप भी अपनी पुरानी रखी फ्लोरल साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं की आप उन फ्लोरल प्रिंट साड़ी से क्या-क्या बना सकती हैं और कैसे उसे कर सकती हैं स्टाइल ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

शरारा सेट

इसे बनाने के लिए आपको करीब 2 अलग-अलग तरह के प्रिंट वाली साड़ी चाहिए होगी। बता दें कि इसके लिए आप दोनों साड़ियों का डिजाइन और पैटर्न अलग-अलग चुनें ताकि दोनों का कंट्रास्ट एक-दूसरे के साथ आसानी से मैच हो पाए। वहीं आप चाहे तो ब्लाउज बनाने की जगह पर काले रंग का क्रॉप टॉप भी बना सकती हैं। (डोरी वाले ब्लाउज के डिजाइन)

HZ Tip : इसके साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही हील्स के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :होने वाली दुल्‍हन कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक्‍स से ले सकती हैं खास टिप्‍स

को-ऑर्ड्स

co ord set

आजकल को-ऑर्ड्स को पहनना काफी पसंद किया जा रहा है और ये चलन में भी नजर आ रहा है। बता दें कि अगर आप प्लस साइज हैं तो आप थोड़े लूज डिजाइन को ही चुनें ताकि आपका ओवरआल लुक खूबसूरत नजर आए।

HZ Tip : आप चाहे तो केवल आगे की ओर प्रिंटेड साड़ी का फैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं और टॉप के पीछे की तरफ प्लेन कपड़े को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : बढ़ती उम्र में भी जवां दिखने के लिए चुनें साड़ी के ये डिजाइंस

सिंपल कुर्ती

आजकल कुर्ती पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि फ्लोरल प्रिन्ग्त डिजाइन वाली साड़ी की मदद से आप फ्लेयर वाली कुर्ती भी बना सकती हैं। साथ में आप इसे जीन्स से लेकर लेगिंग तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (गाउन को स्टाइल कैसे करें)

HZ Tip : इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप नेकलाइन पर फ्रिल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये पुरानी साड़ी को रीयूज और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP