हल्दी सेरेमनी में येलो की जगह इन रंग के आउटफिट भी कर सकते हैं ट्राई

हल्दी सेरेमनी में हिस्‍सा लेना है मगर येलो रंग का आउटफिट पहनने में आपको परहेज है,तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि और किस रंग के आउटफिट्स को हल्दी के फंक्शन में पहना जा सकता हैं।

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-15, 18:24 IST
haldi occasion outfits

प्री वेडिंग फक्‍शन में हल्‍दी सेरेमनी को भी अब बड़े स्‍तर पर मनाया जाता है। आमतौर पर इस फंक्‍शन में ब्राइड सहित मेहमानों को भी पीले रंग के आउटफिट्स में देखा जाता है। हालांकि, अब लोगों की पसंद बदल गई है। अगर आप येलो रंग के अलावा कुछ और ट्राई करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम का हो सकता है। हम आपको लेख कुछ फैशन टिप्स देंगे, जो आपकी आउटफिट्स को चुनने में और उन्‍हें स्‍टाइल करने में मदद करेंगे।

हल्दी सेरेमनी में इन रंग के आउटफिट करें ट्राई

लाल रंग रंग साड़ी

haldi dress in different style

हल्दी सेरेमनी में अलग नजर आने के लिए आप रेड कलर की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस कलर का आउटफिट एक नया लुक देगा साथ ही इस ड्रेस में आप भीड़ से थोड़ा अलग नजर आएंगी. तस्‍वीर में आप अनन्‍या पांडे को देख सकती हैं। उन्‍होंने रेड शॉर्ट चोली के साथ डिजाइनर साड़ी कैरी की है, जिस पर सीक्‍वेंस वर्क और मिरर डिटेलिंग की गई है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में मिल जाएंगी। आप किसी अच्‍छे लोकल डिजाइनर से इस साड़ी से मिलती-जुलती डिजाइन की साड़ी रीक्रिएट भी करा सकती हैं। आप यदि फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज इसके साथ नहीं पहनना चाहती हैं, तो स्‍लीवलेस या पफ स्‍लीव्‍ज वाला ब्‍लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

पर्पल रंग की कस्‍टमाइज साड़ी

haldi dress in different colours

पर्पल रंग का आउटफिट भी हल्दी सेरेमनी के लिए बेस्ट है। आजकल पर्पल कलर ट्रेंड में है। इस रंग का आउटफिट अगर आप कैरी करती हैं, तो आप भीड़ से थोडा अलग नजर आएंगी। तस्‍वीर में आप बॉलीवुड एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित को देख सकती हैं। माधुरी ने प्री-ड्रेप साड़ी के साथ मैचिंग केप पहना है। आपको इस तरह की कस्‍टमाइज साड़ी किसी अच्‍छे शोरूम में मिल जाएगी। हल्‍दी के फंक्‍शन में रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं।

पिंक एंड यलो लहंगा

haldi dress colour combination

हल्‍दी के फंक्‍शन में अगर आप येलो में ही कुछ डिफ्रेंट तलाश रही हैं, तो मृणाल ठाकुर की इस तस्‍वीर को देखें। मृणाल ने इस येलो और पिंक लहंगा कैरी किया हुआ है। यह लाइटवेट लहंगा प्री-वेडिंग फेस्टिवटीज के लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। बाजार में आपको इस तरह के लहंगे में बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी। आप चाहें तो किसी हुनरमंद दर्जी से इसे स्टिच भी करा सकती हैं।

और पढ़ें :Haldi Function Outfits: हल्दी फंक्शन में येलो की जगह इन कलर आउटफिट्स को करें स्टाइल, लगेंगी सबसे अलग

वाइट रंग का शरारा

haldi ceremony outfits

शरारा कुर्ती का ट्रेंड बहुत पुराना है और इसमें लगातार नए प्रयोग देखने को मिल रहे है। आप हल्‍दी के फंक्‍शन के लिए व्‍हाइट शरारा कुर्ती को भी चुन सकती हैं। आपको बाजार में बहुत सी वेराइट और पैटर्न में यह आउटफिट मिल जाएगा। आप अपने बॉडीशप और कम्‍फर्ट के हिसाब से इसका चुनाव कर सकती हैं। आप शरारा के साथ लॉन्‍ग कुर्ती या फिर कलीदार लहंगा भी पहन सकती हैं या क्रॉप टॉप और लॉन्‍ग केप कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको ये फैशन टिप्स पसंद आई तो हमारी इस स्टोरी को शेयर करें साथ ही स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय दें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हर जिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP